तेजस्वी के खिलाफ नया पोस्टर, विरोधियों ने मांगा 56 दिन का हिसाब

तेजस्वी के खिलाफ नया पोस्टर, विरोधियों ने मांगा 56 दिन का हिसाब

PATNA: बिहार विधानसभा चुनाव के पहले से बिहार में पोस्टरवार जारी है. इस बीच फिर एक बार तेजस्वी यादव पर पलटवार किया गया है. पटना के कई जगहों पर तेजस्वी यादव का नया पोस्टर पर लिखा गया है कि भ्रष्टाचार के महा मंडलेश्वर का प्रवास कहां पर है. 

पोस्टर पर यही भी लिखा गया है कि भ्रष्टाचारी राजा 27 साल 6 माह के न्यायिक प्रवास पर रहे है. भ्रष्टाचारी राजकुमार 56 दिनों तक अज्ञातवास पर रहे है. एक कैप्शन यह भी दिया गया है कि जानता है सारा बिहार, संपत्ति अर्जन में मस्त है पूरा परिवार.

यह पोस्टर किसने लगाया है. इसका जिक्र नहीं है. लेकिन बिहार में एक साल पहले से ही पोस्टर वारी जारी है. जेडीयू के पोस्टर क्यू करें विचार ठीके तो हैं नीतीश कुमार के बाद से बिहार में राजनीति तेज हैं. एक दूसरे पर पलटवार करने के लिए सभी पार्टी रातों-रात पटना की सड़कों पर पोस्टर लगा देती है और फिर शुरू हो जाता है सियासत. लेकिन इस पोस्टर वार में आरजेडी और जेडीयू सबसे से आगे हैं.