सृजन घोटाले को लेकर तेजस्वी फिर हमलावर, बोले.. 55 घोटालों वाली सरकार बड़ी मछलियों को बचा रही है

सृजन घोटाले को लेकर तेजस्वी फिर हमलावर, बोले.. 55 घोटालों वाली सरकार बड़ी मछलियों को बचा रही है

PATNA : सृजन घोटाला मामले में सीबीआई की तरफ से चार्जसीट दाखिल किए जाने के बाद बिहार की सियासत एक बार फिर नए सिरे से गरमा गई है. नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने आरोप लगाया है कि नीतीश सरकार सृजन घोटाले में बड़ी मछलियों को बचा रही है. तेजस्वी यादव ने कहा है कि 33 सौ करोड़ रुपए के सृजन घोटाले में आरोपियों को सरकार संरक्षण देती रही है. 


तेजस्वी यादव ने कहा है कि बिहार में कुल 55 घोटाले नीतीश शासन के दौरान हुए हैं. चारा घोटाला केवल 46 करोड़ का था. लेकिन बिहार में जो घोटाले हुए हैं उनमें बड़ी रकम की लूट की गई. सीबीआई ने पूर्व आईएएस अधिकारी केपी रमैया के खिलाफ चार्जशीट किया है. लेकिन सरकार ने चुनाव के बाद केपी रमैया को लैंड ट्रिब्यूनल का अध्यक्ष बनाया था.

 तेजस्वी यादव आज भोजपुर जा रहे हैं जहां वह गलवान घाटी में शहीद हुए सपूत चंदन के परिजनों से मुलाकात करेंगे. तेजस्वी यादव ने कहा कि बिहार में हर जगह घोटाला ही घोटाला है. पटना में जलजमाव के हालात बता रहे हैं कि नगर निगम में भी बड़ा घोटाला हुआ है. उत्तर बिहार में लोग बाढ़ के खतरे का सामना कर रहे हैं जल जमाव के कारण सभी जिला मुख्यालय के लोग परेशान हैं और सरकार ने जल जमाव से निजात के लिए जिस तरह करोड़ों रुपए रहा है उसका कोई नतीजा नहीं निकला. चीनी सेना के साथ झड़प में शहीद हुए भारतीय सपूतों को लेकर तेजस्वी यादव ने कहा कि हमें अपनी सेना पर गर्व है और भारतीय सेना के साथ देश का हर नागरिक खड़ा है. तेजस्वी यादव ने कहा कि वह शहीद चंदन के परिजनों से मुलाकात करने जा रहे हैं