JDU-LJP के विवाद पर बोले तेजस्वी यादव, ऐसा कोई सगा नहीं जिसको नीतीश कुमार ने ठगा नहीं

1st Bihar Published by: Updated Sat, 15 Aug 2020 12:49:21 PM IST

JDU-LJP के विवाद पर बोले तेजस्वी यादव, ऐसा कोई सगा नहीं जिसको नीतीश कुमार ने ठगा नहीं

- फ़ोटो

PATNA:  बिहार विधानसभा चुनाव से पहले एनडीए के सहयोगी जेडीयू और एलजेपी में तनाव चल रहा है. एक दूसरे खिलाफ दोनों पार्टी के नेता तूफानी बयान दे रहे हैं. ऐसे में तेजस्वी यादव ने एलजेपी पर थोड़ा हमदर्दी दिखाते हुए नीतीश पर निशाना साधा है. 

तेजस्वी यादव ने कहा कि ऐसा कोई सगा नहीं है. जिससे नीतीश कुमार ने अब तक ठगा नहीं है. एलजेपी की जो बैठक हो रही है. उसमें देखिए क्या होता है. लेकिन इस पर अभी ज्यादा बोलना ठीक नहीं हैं. दोनों का घर का मामला है. हमलोगों की नजर है.

तेजस्वी यादव आरजेडी ऑफिस में झंडा फहराने के बाद बोल रहे थे. झंडोतोलन के दौरान आरेजेडी के कई नेता और विधायक मौजूद थे. बता दें कि नीतीश कुमार से नाराज चिराग पासवान आज एलजेपी ऑफिस में नेताओं के साथ आपात बैठक बुलाई थी. इसको लेकर कयास लगाया जा रहा था कि नीतीश कुमार एनडीए गठबंधन से अलग होने को लेकर कोई बड़ा फैसला कर सकते हैं. लेकिन बैठक की बातें सामने नहीं आ पाई है.