1st Bihar Published by: Updated Wed, 15 Jul 2020 11:02:19 AM IST
- फ़ोटो
PATNA: बिहार बीजेपी में 75 नेताओं और स्टाफ के कोरोना पॉजिटिव होने के बाद तेजस्वी यादव ने एक बार फिर बीजेपी पर निशाना साधा था. कहा कि कोरोना फैलाने वाले इन विशेष जमातियों से खुद और परिवार को बचाएं.
सभी का दोनों चाहिए टेस्ट
तेजस्वी यादव ने कहा कि बिहार BJPके 100 नेताओं की रैंडम जांच करने पर 75 नेता पॉज़िटिव पाए गए. कल्पना किजीए अगर सभी की जांच हो जाए तो कितने संक्रमित मिलेंगे? प्रदेशवासियों से आग्रह है संक्रमण फैलाने वाले इन विशेष जमातियों से दूर रह स्वयं,परिवार और राज्य को सुरक्षित रखे. Virtual और Vulture के अंतर को समझे.
डॉक्टरों को भूल गए स्वास्थ्य मंत्री
तेजस्वी यादव ने कहा कि कोरोना से लड़ते बिहार के दो डॉक्टर शहीद हो गए लेकिन स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडेय और डिप्टी सीएम सुशील मोदी और बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष संजय जायसवाल ने कोई संवेदना व्यक्त नहीं की. वैसे ताली-थाली,दिये जलाने और पुष्प वर्षा की नौटंकी करते है. उनकी मौत उपरांत ये वर्चुअल रैली करने में मस्त थे. वहीं, तेजस्वी यादव ने ट्वीट किया कि बिहार के प्रख्यात चिकित्सक एन.के सिंह और डॉक्टर अश्विनी नंदक्यूलियर की मरीज़ों की सेवा करते हुए कोरोना के कारण मृत्यु की ख़बर सुन कर बहुत व्यथित हूं. उनके परिवार के प्रति गहरी संवेदना और सहानुभूति प्रकट करता हूं. इनके असमय चले जाने से चिकित्सा जगत को अपूरणीय क्षति हुई है.