तेजस्वी यादव की दो टूक-CM पद की दावेदारी पर कोई समझौता नहीं, सहयोगी पार्टियों को RJD की पसंद माननी ही होगी

तेजस्वी यादव की दो टूक-CM पद की दावेदारी पर कोई समझौता नहीं, सहयोगी पार्टियों को RJD की पसंद माननी ही होगी

PATNA: बिहार विधानसभा चुनाव में महागठबंधन की ओर से सीएम पद के दावेदार के नाम पर सवाल उठा रहे नेताओं और पार्टियों को तेजस्वी यादव ने दो टूक जवाब दे दिया है. तेजस्वी ने कहा है कि सीएम पद की दावेदारी पर उनकी पार्टी कोई समझौता नहीं करने जा रही है. इस मसले पर कोई मोल-जोल नहीं होगा.

तेजस्वी बोले-पार्टी ने मुझे चुना है

एक अंग्रेजी अखबार को दिये गये इंटरव्यू में तेजस्वी यादव ने कहा कि वे खुद से सीएम पद के दावेदार नहीं बन गये हैं. तेजस्वी ने कहा-“मैं फिर से साफ कर देना चाहता हूं कि किसी राजशाही व्यवस्था के तहत मैं मुख्यमंत्री पद का दावेदार नहीं बन गया हूं. RJD के कार्यकर्ताओं-नेताओं ने पिछले दो साल से आरजेडी के नेतृत्व से मुझे सीएम पद का दावेदार घोषित करने की मांग की है. इसके बाद पार्टी ने फैसला लिया है.” तेजस्वी ने कहा कि हम अपने कार्यकर्ताओं और समर्थकों की भावनाओं को नकार नहीं सकते. हालांकि मेरे लिए सीएम पद की दावेदारी चुनौती है. कैसे हम बिहार को विकास के रास्ते पर आगे ले जा सकते हैं. 

CM पद पर कोई समझौता नहीं 

तेजस्वी ने कहा कि महागठबंधन में सीएम पद की दावेदारी पर विवाद खडा कर रहे लोग चुनावी मौसम में चर्चे में बने रहना चाहते हैं. सूत्रों के हवाले से ऐसी खबरें चलायी जा रही हैं. जबकि हकीकत ये है कि आरजेडी बिहार के महागठबंधन में सबसे ब़ड़ी पार्टी है. उसका आधार सबसे बड़ा है. जाहिर तौर पर मुख्यमंत्री पद का दावेदार भी आरजेडी का ही होगा. 

चुनाव में सभी वर्गों को देंगे प्रतिनिधित्व

तेजस्वी ने कहा कि आरजेडी पर जातिवादी राजनीति का आरोप लगाने वाले लोग जनता के बीच भ्रम फैला रहे हैं. जाति का खेल देखना हो तो नीतीश जी की पार्टी में जाकर देखिये. एक ही जाति के लोग पार्टी के तमाम प्रमुख पदों पर बैठे हैं. सरकारी नौकरियों में एक ही जिले के और एक ही जाति के लोगों की नियुक्तियां हो रही हैं. तेजस्वी यादव ने कहा कि गठबंधन के कारण आरजेडी सभी सीटों पर चुनाव नहीं लड़ने जा रही है. उसके पास सीमित विकल्प होंगे लेकिन इसके बावजूद सभी वर्गों के लोगों को प्रतिनिधित्व देने की कोशिश की जायेगी. 


LJP से हमारी कोई बात नहीं हुई

NDA में लोक जनशक्ति पार्टी को लेकर मचे घमासान पर सवाल पूछे जाने पर तेजस्वी यादव ने कहा कि ये एनडीए का मामला है और इसमें आरजेडी की कोई अभिरुचि नहीं है. ये पूछे जाने पर कि क्या वे रामविलास पासवान को कोई सलाह देंगे, तेजस्वी ने कहा कि रामविलास पासवान उनके अभिभावक की तरह हैं वे उन्हें कैसे सलाह दे सकते हैं.