1st Bihar Published by: Updated Thu, 23 Jul 2020 12:03:55 PM IST
- फ़ोटो
PATNA: कोरोना के बाद अब तेजस्वी यादव ने बाढ़ को लेकर सरकार को घेरा है. तेजस्वी ने सीएम से लेकर उनके मंत्री और एनडीए के सांसदों को निशाने पर लिया है. तेजस्वी ने कहा कि बिहार की जनता मर रही है और सीएम आपदा में आलीशान बंगले में बैठे हैं.
निर्दयी है नीतीश
तेजस्वी यादव ने कहा कि बिहार के मुख्यमंत्री इस गंभीर आपदाकाल में भी 4 महीने से अदृश्य है. इस निर्दयी सरकार ने छात्रों, मज़दूरों, मरीज़ों, ग़रीबों और आम आदमी को मुसीबत के बीच छोड़ दिया. नीतीश कुमार नैतिकता, मर्यादा, ज़िम्मेवारी और अंतरात्मा को त्याग 128 दिनों से अपने आलीशान बंगले में बैठे जातीय गुणा-भाग में लगे है ताकि उनकी कुर्सी की सेहत को कोई फ़र्क़ ना पड़े. लोग मरे तो मरे. इस संकटकाल में सीएम की निष्क्रियता अतिचिंतनीय विषय है.
एनडीए के 39 सांसद भी लापता
तेजस्वी यादव ने कहा कि एनडीए के 39 लोकसभा सांसद क्षेत्रों से ग़ायब है. सरकार के कोई भी प्रभारी मंत्री संबंधित जिलों में नहीं गए. मुख्यमंत्री, उपमुख्यमंत्री सहित पूरा मंत्रिमंडल नदारद है. बाढ़ की विभीषिका में जल संसाधन मंत्री का कुछ अता-पता नहीं और ना ही स्वास्थ्य और आपदा प्रबंधन मंत्री का. हम विपक्ष में रहते हुए भी दिन-रात पीड़ितों और जरूरतमंदों को हर संभव सहायता करने का प्रयास कर रहे है. बता दें कि बुधवार को तेजस्वी यादव दरभंगा में बाढ़ पीड़ितों के बीच पहुंचे थे. इस दौरान खाना भी बांटा था.