KAIMUR : कैमूर जिले के मोहनिया में दर्दनाक घटना घटी है जहां एक ट्रक ने मां-बेटे को सड़क पर ही रौंद डाला जिससे मां की घटनास्थल पर ही मौत हो गई और बेटा को हल्की चोट आई है. घटना के बाद ग्रामीणों की भारी भीड़ उमड़ गई और चालक ट्रक लेकर फरार हो गया. आसपास के लोगों ने घायल पुत्र को इलाज के लिए अनुमंडल स्थल मोहनिया भेज दिया जहां उसकी हालत खतरे से बाहर है और लड़का सुरक्षित है.
मृतका मोहनिया थाना क्षेत्र के डडवा गांव की रहने वाली उर्मिला कुंवर बताई जाती है जो अपने पुत्र निखिल के साथ मोहनिया आई थी. महिला मोहनिया के ही एक के प्राइवेट फाइनेंस बैंक में काम करती है. घटना होने के बाद घंटों सड़क पर ही शव पड़ा रहा और पुलिस मूकदर्शक बनी रही. घटना की जानकारी मिलते ही जब परिजन घटनास्थल पर पहुंचे तो गुस्से में सड़क जाम कर दिया. लगभग डेढ़ घंटे तक सड़क जाम होने के बाद पुलिस प्रशासन ने किसी तरह से ग्रामीणों को समझा कर शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भभूआ भेजा.
मृतका के बड़े बेटे ने बताया कि महिला घर से किसी काम के लिए मोहनिया आई थी. बाद में हम लोगों को सूचना मिला कि किसी ट्रक ने धक्का मार दिया है. हम लोग यहां पहुंचे तबतक उनकी डेथ हो चुकी थी. वहीं पुलिस मामले की छानबीन में जुटी हुई है.