NAWADA : बिहार में सड़क हादसे के मामले में लगातार इजाफा देखने को मिल रहा है। राज्य के अंदर आए दिन लोगों की जाएं सड़क हादसे में जा रही है। इसी कड़ी में अब एक ताजा मामला नवादा से निकल कर सामने आ रहा है। जहां सिरदला थाना क्षेत्र में एक तेज रफ्तार ट्रैक्टर ने 50 वर्षीय व्यक्ति को रौंद दिया हैं। जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई।
वहीं, इस घटना में मृतक की पहचान लौंद गांव निवासी ललन कुमार के रूप में की गई है। परिजनों ने बताया कि वो किसी काम को लेकर बाइक से जा रहे थे, तभी लौंद-पदमौल रोड पर एक ट्रैक्टर ने उनकी बाइक को जोरदार टक्कर मार दी। जिससे उनकी मौके पर ही मौत हो गई। वहीं घटना की जानकारी मिलते ही नगर थाना प्रभारी अविनाश कुमार मौके पर पहुंचकर शव को कब्जे में लिया। उसके बाद पोस्टमार्टम कराने के बाद परिवार को सौंप दिया।
थाना प्रभारी ने इस घटना पर दुख जताते हुए तेज रफ्तार ट्रैक्टरों पर नियंत्रण की जरूरत बताई है। उन्होंने बताया कि क्षेत्र में इस तरह के हादसे लगातार बढ़ रहे हैं, जिसका मुख्य कारण अवैध बालू खनन बताया जा रहा है। जिले में बड़े पैमाने पर अवैध रूप से बालू खनन का काम चल रहा है. जिसके बाद ट्रैक्टर चालक चोरी-छिपे बालू लेकर तेज रफ्तार में भागते हैं। इस बेलगाम गति के चलते सड़क दुर्घटनाएं आम हो गई हैं, जिनमें कई निर्दोष लोगों की जान जा रही है।
इधर, घटना सेआक्रोशित ग्रामीणों ने तेज रफ्तार ट्रैक्टरों और अवैध बालू खनन के खिलाफ ठोस कार्रवाई की मांग की है। लेकिन प्रशासन की ओर से कोई बड़ी कार्रवाई नहीं की जा रही है। लिहाजा बालू माफिया और ट्रैक्टर चालक बेखौफ होकर सड़कों पर बेलगाम घूम रहे हैं। दुर्घटनाओं को अंजाम देते हैं। इस घटना के बाद क्षेत्र में लोगों का आक्रोश बढ़ गया है और वे प्रशासन से सख्त कार्रवाई की मांग कर रहे हैं।