1st Bihar Published by: Updated Wed, 26 Feb 2020 08:22:58 PM IST
- फ़ोटो
PATNA :तेजस्वी यादव बेरोजगारी हटाओ यात्रा के लिए कूच कर गए हैं। इधऱ उनके बड़े भईया तेजप्रताप यादव ने अपने छोटे भाई की जीत के लिए कमर कस ली है। तेजप्रताप यादव अपने ही अंदाज में 'तेज रफ्तार तेजस्वी सरकार' कैंपेनिंग में जुट गए हैं।
अपने अनोखे अंदाज के लिए जाने जाने वाले लालू के लाल तेजप्रताप यादव यादव अचानक पटना के खेतान मार्केट पहुंचे तो वहां गहमागहमी तेज हो गयी। कपड़े की एक दुकान पर भीड़ जमा हो गयी, लोग तेजप्रताप यादव की एक झलक पाने के लिए बेचैन दिखे। दरअसल तेजप्रताप यादव वहां 'तेज रफ्तार तेजस्वी सरकार' की लोगों लगी टी शर्ट देखने गये थे जिसे पार्टी ने बड़ी संख्या में तैयार करवाया है। इस दौरान तेजप्रताप यादव ने मीडिया के सामने टीशर्ट दिखाते हुए तेजस्वी के लिए प्रचार में जुट जाने का संकेत भी दे दिया।
तेजप्रताप यादव ने इस मौके पर कहा कि ये टी शर्ट तेजस्वी यादव की बेरोजगारी हटाओ यात्रा के दौरान उन युवकों को पहनाएंगे जो बेरोजगार हैं। उन्होनें कहा कि तेजस्वी यादव का कारवां चल पड़ा है बिहार के बेरोजगारों को एकजुट कर सरकार के खिलाफ हल्ला बोलेंगे। सरकार के बिहार के युवाओं के साथ छल किया है।
तेजस्वी यादव की बेरोजगारी हटाओ यात्रा रथ को पिछले दिनों तेजप्रताप यादव ने ही हरी झंडी दिखा कर रवाना किया था। तब ये छोटे भाई के साथ कदम से कदम मिला कर चलते दिखे। उन्होनें कह दिया है अपने अर्जुन के विजय रथ को मैं ही चलाऊंगा। तेजप्रताप यादव तेजस्वी के लिए प्रचार में जी-जान से जुटे हुए हैं। वे परदे के पीछे भी सारी कवायदें कर रहे हैं। इस दौरान तेजप्रताप यादव ने वहां स्लम बस्ती में रहने वाले लोगों से भी मुलाकात की।