बिहार : सड़क हादसे में मां-बेटे की मौत, ट्रक ने बाइक सवार को रौंदा

बिहार :  सड़क हादसे में मां-बेटे की मौत, ट्रक ने बाइक सवार को रौंदा

BHAGALPUR : बिहार में सड़क हादसे के मामले में लगातार इजाफा देखने को मिल रहा है। ऐसे में अब एक ताजा मामला भागलपुर से निकल कर सामने आया है। जहां सड़क हादसे में मां -बेटे की मौत हो गई। इस घटना के बाद परिवार में मातम का माहौल कायम हो गया है। फिलहाल घटना की सुचना नजदीकी पुलिस टीम को दे दी गई है। 


मिली जानकारी के मुताबिक, नारायणपुर प्रखंड के बिहपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत एनएच 31 इंदिरा मंच के पास तेज रफ्तार अनियंत्रित ट्रक के धक्के से मोटरसाइकिल सवार मां-बेटे गंभीर रूप से जख्मी हो गया। उसके बाद इस घटना की सुचना नजदीकी पुलिस टीम को दी गई। उसके बाद पुलिस ने गंभीर स्थिति में जख्मी दोनों मां- बेटे को अनुमंडलीय अस्पताल नवगछिया भेजा। जहां  अस्पताल में इलाज के क्रम में दोनों मां-बेटे की मौत हो गई।


वहीं, इस घटना में मृतक की पहचान बिहपुर थाना क्षेत्र के धर्मपुररत्ती पंचायत के वार्ड संख्या एक निवासी रमेश शर्मा उर्फ कारे मिस्री की पत्नी माला देवी (45) एवं एकलौते पुत्र कुंदन शर्मा (25) के रूप में की गई है। प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि कारे शर्मा नारायणपुर कॉलेज चौक पर डायनेमो मिस्री का काम करते हैं। जहां से प्राइवेट अस्पताल नारायणपुर में पुत्र कुंदन मां का इलाज कराकर स्पलेंडर प्लस मोटरसाइकिल से एनएच 31 होकर घर लौट रहा था। इंदिरा मंच के समीप नवगछिया से खगड़िया की ओर जा रही तेज रफ्तार अनियंत्रित ट्रक ने सामने से धक्का मार दिया। इलाज के लिए अनुमंडल अस्पताल पहुंचाया। 


इधर, घटना की जानकारी मृतक के परिजनों को मिलते ही रोते बिलखते अनुमंडल अस्पताल पहुंचे। मृतक चार भाई बहन में एकलौता पुत्र था। और तीन पुत्रियों में एक अविवाहित है। मामले में बिहपुर थानाध्यक्ष राहुल कुमार ठाकुर ने कहा कि उक्त ट्रक को पुलिस ने जब्त कर लिया है। चालक चकमा देकर फरार हो गया। मृतक के परिजनों के द्वारा आवेदन मिलने पर अग्रतर कार्यवाई की जाएगी।