तेज रफ़्तार का कहर ! बालू लदे ट्रक ने बाइक सवार टीचर को मारी टक्कर, इलाज के दौरान मौत

तेज रफ़्तार का कहर ! बालू लदे ट्रक ने बाइक सवार टीचर को मारी टक्कर, इलाज के दौरान मौत

PATNA : बिहार में सड़क हादसे के मामले में लगातार इजाफा देखने को मिल रहा है। राज्य के अंदर शायद ही कोई ऐसा फदीन गुजरता हो जिस दिन हत्या, लूट, छिनतई और गोलीबारी की खबरें निकल कर सामने आ रही है। इसी कड़ी में अब एक ताजा मामला राजधानी पटना से निकल कर सामने आ रहा है। जहां एक बालू लदे ट्रक ने बाइक सवार शिक्षक को टक्कर मार दी है। इसके बाद इलाज के दौरान इस टीचर की मौत हो गई है। इस घटना के बाद पुरे इलाके में अफरा -तफरी का माहौल कायम हो गया है। 


मिली जानकारी के अनुसार राजधानी पटना में सड़क हादसा हुआ है। जहां तेज रफ्तार बालू लदे ट्रक ने बाइक सवार शिक्षक को कुचल दिया। जिससे शिक्षक गंभीर रूप से घायल हो गये। जसिके बाद इनको आनन-फानन में कोईलवर स्थित प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में लाया गया। जहां से बेहतर इलाज के लिए बिहटा स्थित ईएसआईसी अस्पताल में रेफर कर दिया गया। यहां   इलाज के दौरान शिक्षक की मौत हो गई। यह घटना आरा-ढंडिया संदेश मुख्य मार्ग के चांदी थानाक्षेत्र के फरनपुर गांव के पास की है। 


बताया जाता है कि,मृतक शिक्षक की पत्नी की दो साल पहले कैंसर बीमारी से देहांत हो गया था। वहीं मृतक शिक्षक के पांच बेटी और एक बेटा है। जिसमें से सबसे छोटी बेटी की शादी 2024 के फरवरी में मृतक शिक्षक जितेंद्र नारायण शर्मा ने तय कर रखा था। इधर अब मौत के बाद परिवार में खुशी के माहौल में मातम पसर गया। इस  घटना की जानकारी मिलने के बाद मृतक के परिवार में कोहराम मचा हुआ है महिलाओं का रो रो कर बुरा हाल है। 


उधर, इस घटना को लेकर बिहटा थानाध्यक्ष ने बताया कि, ईएसआईसी अस्पताल बिहटा में हादसे में घायल एक शिक्षक की मौत की सूचना मिली। जिसके बाद पुलिस की टीम मौके पर पहुंचकर शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भेज दिया गया। वैसे, यह मामला भोजपुरी के चांदी थाना क्षेत्र का है, लेकिन घायल शिक्षक को ईएसआईसी अस्पताल में लाया गया था। जहां इलाज के दौरान मौत हो चुकी है। फिलहाल कानूनी प्रक्रिया करने के बाद मामले को चांदी थाना को भेजा जाएगा।