रिलायंस कंपनी में नौकरी दिलाने के नाम पर ठगी, एक ही परिवार के 9 सदस्यों को महाराष्ट्र से लाकर जमुई में छोड़ा बेगूसराय में युवक की पीट-पीटकर हत्या, सैंतालीस छप्पन गैंग पर मर्डर का आरोप बेलहा मुसहरी टोला में पूर्व विधायक ने किया भोजन, आजादी के 75 सालों बाद भी दलित बस्तियों में सड़क ना होना शर्मनाक: किशोर कुमार Bihar politics jansuraj: दलित टोले की बदहाली पर फूटा पूर्व विधायक और जन सुराज नेता का गुस्सा ..."क्या अमृत महोत्सव इन गरीबों के लिए भी है?" बारात आने से पहले आशिक के साथ भागी दुल्हन, मेकअप कराने गई थी ब्यूटी पार्लर, सुनकर दूल्हे की हालत बिगड़ी Bihar politics: बिहार को पश्चिम बंगाल की राह पर ले जाना चाहते हैं राहुल और तेजस्वी...पूर्व कांग्रेस नेता का गंभीर आरोप! Rekha Gupta Delhi CM: रेखा गुप्ता की सौगात, दिल्ली में श्रमिकों की सैलरी में बढ़ोतरी, 1 अप्रैल 2025 से लागू होंगी नई दरें! नरेंद्र मोदी की रैली के लिए BJP नेताओं से ज्यादा एक्शन में ललन सिंह: कई जिलों में मीटिंग कर विधायकों को दिया टास्क-इतने आदमी नहीं आये तो.. Bihar road accident: बिहार में सड़कें बनीं विकास का संकेत, लेकिन युवाओं के लिए बनीं मौत का रास्ता National Herald Case: नेशनल हेराल्ड केस में ED ने दाखिल की चार्जशीट, सोनिया-राहुल समेत इन नेताओं के नाम
22-May-2024 07:58 AM
By Saurav
SITAMADHI : बिहार में रफ़्तार का कहर थमने का नाम नहीं ले रहा है। सड़क दुर्एघटना का एक ताजा मामला सीतामढ़ी से सामने आ रहा है। जहां कल रात तेज रफ्तार हाईवा ने एक ऑटो को रौंद दिया। इस दर्दनाक हादसे में तीन लोगों की मौत हो गई। वहीं 6 अन्य लोग घायल हो गए हैं। घायलों को सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
जानकारी के मुताबिक जिले के नगर थाना क्षेत्र के मोहनपुर स्थित पेट्रोल पंप के समीप तेज रफ्तार हाईवा ने एक सवारी से भरे ऑटो को रौंद दिया। जिसमें एक आठ वर्षीय बच्ची समेत तीन लोगों की मौत हो गयी। वहीं इस हादसे में छह से अधिक लोग गंभीर स्थिति रूप से जख्मी हो गए हैं। इस हादसे के बाद स्थानीय लोगों की मदद से सभी को आनन-फानन में इलाज के लिए सदर अस्पताल लाया गया। जहां तीन को डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया। वहीं छह गंभीर लोगों को प्राथमिक उपचार के बाद बेहतर इलाज के लिए रेफर कर दिया गया।
वहीं, इस मामले में मृतक की पहचान नेपाल के खौरा गांव निवासी समशुल अंसारी, रमनगरा के रोजा अंसारी की 8 वर्षीय पुत्री खजीदा अंसारी व फतहपुर निवासी एन खान के रूप में की गयी है। गंभीर रूप से घायल की पहचान मृतक समशुल अंसारी की पत्नी रबीना खातुन व बेटी शमिना खातुन, रोजा अंसारी के रूप में की गयी है। वहीं तीन अन्य की पहचान नहीं हो सकी है।
उधर, हादसे की सूचना के बाद आनन-फानन में एसडीपीओ सदर रामकृष्णा, नगर थानेदार, भूपभैरो पिकेट प्रभारी समेत बड़ी संख्या में पुलिस बल सदर अस्पताल पहुंच गई। वहीं सीएस, डीएस सहित अस्पताल प्रबंधक भी मौके पर पहुंचे। आनन-फानन में चिकित्सकों को बुलाया गया। मृतक व जख्मी सभी एक ही परिवार के बताए जाते हैं।
नेपाल के रहने वाले समशुल अंसारी अपने रिश्तेदार रोजा अंसारी के यहां आये थे। सभी दरभंगा इलाज करवाने गए थे। वहां से रात 10 बजे के करीब स्टेशन पर उतरे। वहां से सभी ऑटो रिजर्व कर रमनगरा के लिए रवाना हुए। इसी दौरान मोहनपुर पेट्रोलपंप के समीप सामने से आ रही हाईवा ने ऑटो को रौंद दिया। हादसे में ऑटो के परखच्चे उड़ गए। हादसे के बाद हाईवा चालक फरार हो गया।