BETTIAH : बिहार में तेज रफ़्तार के कारण आए दिन कई जिलों में लोगों की जान चली जा रही है। लेकिन, इसके बाबजूद लोग गलत तरीके से वाहन चलाने के पीछे नहीं आ रहे हैं। इसी कड़ी में अब एक ताजा मामला बिहार के पश्चिम चंपारण जिले के बेतिया से निकल कर सामने आ रही है। जहां तेज रफ्तार ट्रक ने बाइक सवार को कुचल दिया है। जिसके बाद इलाज के दौरान युवक की मौत हो गई है।
मिली जानकारी के अनुसार, बिहार के बेतिया में सड़क हादसा हुआ है। जिसमें तेज रफ़्तार ट्रक ने सरिसवा मुख्य मार्ग पर एक बाइक सवार को रौंद दिया है। जिसमें इलाज के दौरान बाइक सवार व्यक्ति की मौत हो गई है। जिसके बाद मौके पर पहुंची पुलिस बल द्वारा युवक के शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम करवाया गया है। इसके बाद पुलिस मामले की छानबीन में जुटी है। इस घटना में मृतक की पहचान बेतिया बानुछापर ओपी थाना क्षेत्र के देव नगर निवासी अश्विनी कुमार (34) के रूप में हुई है।
दरअसल, यह पूरा मामला बेतिया-सरिसवा मुख्य मार्ग स्थित भूसा फैक्ट्री पास का है। जहां एक बाइक सवार युवक बेतिया से सरिसवा की तरफ अपने निजी कार्यों से जा रहा था, इसी दौरान तेज रफ़्तार से आ रही ट्रक ने बाइक सवार को पीछे से ठोकर मार दिया। जिसमें युवक बाइक समेत नीचे गिर गया और उसी दौरान ट्रक चालक ने उसे कुचलते हुए मौके से फरार हो गया। जिससे बाइक सवार अश्विनी कुमार गंभीर रूप से घायल हो गए. जिसके बाद स्थानीय लोगों ने आनन-फानन में बेतिया जीएमसीएच अस्पताल में भर्ती कराया। जहां इलाज के दौरान युवक की मौत हो गई।