तेज रफ़्तार का कहर : भाइयों के साथ ससुराल से घर लौट रहे युवक की मौत, परिजनों में मातम का माहौल

तेज रफ़्तार का कहर :  भाइयों के साथ ससुराल से घर लौट रहे युवक की मौत, परिजनों में मातम का माहौल

PURNIA : बिहार में सड़क हादसे के मामले में लगातार इजाफा देखने को मिल रहा है। राज्य के अंदर शायद ही कोई ऐसा दिन गुजरता हो जिस दिन सड़क हादसे की वजह से लोगों की जान नहीं जाति हो। इसी कड़ी में अब एक ताजा मामला पूर्णिया से निकल कर सामने आ रहा है। जहां सड़क हादसे में दो लोगों की मौत हो गई है। इस घटना के बाद पूरे इलाके में अफरा - तफरी का माहौल कायम हो गया है। 


मिली जानकारी के अनुसार, पूर्णिया में अलग-अलग थाना क्षेत्र में सड़क हादसे में दो लोगों की मौत और तीन लोग बुरी तरह जख्मी हो गए हैं। पहली घटना पूर्णिया के बिहारीगंज थाना क्षेत्र के बभनगामा में घटी जहां ससुराल से घर लौट रहे युवक की मौत हो गई। दूसरी घटना पूर्णिया के बनमनखी थाना क्षेत्र के धरहरा चौक के पास की है जहां अज्ञात वाहन की चपेट में आने से बाइक सवार की मौत हो गई। 


वहीं, घटना के संदर्भ में मृतक के परिजन ने बताया कि मुकेश अपने दो भाई के साथ बाइक से ससुराल गया हुआ था। तीनों भाई भंगहा गांव ससुराल से बाइक पर वापस घर लौट रहे थे। बाइक की रफ्तार काफी तेज थी जिससे बभनगामा के पास बाइक का संतुलन खोने से वो एक पेड़ में जाकर टकरा गई, जिससे मुकेश की मौत घटनास्थल पर ही हो गई।  वहीं दो भाई विक्की और सहदेव बुरी तरह जख्मी हो गए, जिसका इलाज स्थानीय स्वास्थ्य केंद्र में चल रहा है। 


उधर, दूसरी घटना पूर्णिया के बनमनखी थाना क्षेत्र के धरहरा चौक के पास की है, जहां अज्ञात वाहन की चपेट में आने से एक बाइक सवार की मौत हो गई. मृतक की पहचान राजकुमार के रूप में हुई है, जो मधुबन वार्ड नंबर 4 का रहने वाला है। इस घटना की जानकारी स्थानीय थाने की पुलिस को दी गई। पुलिस ने घटनास्थल पर पहुंचकर शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए मेडिकल कॉलेज पूर्णिया भेजा दिया।