PATNA : इस वक्त एक बड़ी खबर सामने आ रही है पटना से जहां आरजेडी नेता तेजप्रताप यादव खुद पटना की सड़कों पर पार्टी का पोस्टर लगा रहे हैं. देर शाम कार्यकर्ताओं के साथ राजधानी की सड़कों पर लालू यादव के बड़े बेटे तेज प्रताप पोस्टर लगाते हुए नजर आये. इस दौरान उनके साथ युवा राजद के कई कार्यकर्ता मौजूद थे.
तेज प्रताप यादव ने "तेज रफ्तार, तेजस्वी सरकार" का पोस्टर बनवाया है. जिसे उन्होंने कई जगहों पर लगवाया है. छोटे भाई को सीएम बनाने के लिए तेज काफी मेहनत कर रहे हैं. इससे पहले तेजप्रताप ने 13 फ़रवरी को अपने ऑफिसियल ट्विटर अकाउंट से एक फोटो ट्वीट किया था. जिसमें वो रात के दौरान एक बड़ी होर्डिंग के नीचे खड़े थे. उन्होंने ट्वीट में लिखा था कि "आपकी पलटी-मारी से त्रस्त है बिहार, अब बिहारियों को चाहिए। तेज रफ्तार, तेजस्वी सरकार।।"
आरजेडी लगातार नीतीश सरकार को अपने निशाने पर ले रही है. नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव नीतीश सरकार को घेरने के लिए 'बेरोजगारी हटाओ यात्रा' की शुरुआत करने जा रहे हैं. इस यात्रा से पहले राबड़ी देवी ने ट्वीट कर नीतीश सरकार को घेरा है. राबड़ी देवी ने नियोजित शिक्षकों के दर्द को समझा है. उन्होंने ट्वीट के जरिए नीतीश सरकार की कार्यशैली पर सवाल खड़ा किया.
नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव की यह यात्रा लंबे समय के लिए चलने वाली है. आरजेडी के करीबी नेताओं का कहना है कि अगले 2 महीने तक के लिए तेजस्वी बिहार का भ्रमण करेंगे. राबड़ी देवी ने ट्वीट कर लिखा कि 'बेरोज़गारी हटाओ यात्रा की घोषणा मात्र से ही नीतीश सरकार के हाथ-पैर फूल गए है.' उन्होंने आगे लिखा कि 'नियोजित शिक्षक, आंगनवाड़ी कर्मी, संविदाकर्मी, ग़रीब, किसान और युवा वर्ग समेत हर कोई इस सरकार से त्रस्त है.'
तेजस्वी यादव बिहार के कोने-कोने में जाकर युवाओं को मौजूदा सरकार की नाकामियों से वाकिफ कराएंगे. 'बेरोजगारी हटाओ यात्रा' की शुरुआत 23 फरवरी को पटना के वेटनरी कॉलेज ग्राउंड में तेजस्वी की एक बड़ी जनसभा के बाद होगी. बिहार में बिगड़े लॉ एंड आर्डर की स्थिति पर गिरिराज सिंह के बयान को लेकर उन्होंने ट्वीट कर लिखा कि "बिहार में मरणासन्न क़ानून व्यवस्था और शराबबंदी का सच नीतीश जी के ही घटक दल के केंद्रीय मंत्री गिरीराज सिंह बता रहे है. बिहार में लॉ एंड ऑर्डर पूर्णत: ख़त्म हो चुका है. राक्षस राज क़ायम हो गया है। सत्ता संरक्षित अपराधियों ने तांडव मचा रखा है. औसतन बिहार में 100 मर्डर हो रहे है."