ब्रेकिंग न्यूज़

NEET एग्जाम देकर लौटे छात्र की होटल के कमरे में मिली लाश, परिजनों में मचा कोहराम खगड़िया में महिला से लूट मामले में 3 गिरफ्तार, हथियार और लूटी गई सोने की बालियां बरामद मोतिहारी में जमीन माफियाओं पर बड़ी कार्रवाई, राजद नेता देवा गुप्ता समेत 15 पर FIR BIHAR: शराब के गोरखधंधे में महिलाओं की एंट्री, पुलिस ने मोतिहारी में माफिया पर कसा शिकंजा जमुई में चावल की कालाबाजारी: डीलर और ड्राइवर गिरफ्तार, FCI का चावल जब्त Bihar Crime News: निगरानी के हत्थे चढ़े शिक्षा विभाग के दो घूसखोर कर्मचारी, 50 हजार रिश्वत लेते धराए Bihar Crime News: मामा-भांजे ने रची लूट की झूठी कहानी, बीमा के पैसे हड़पने के लिए खेला बड़ा खेल; जानकर हर कोई हैरान 50 हजार का इनामी अपराधी शशि मेहता गिरफ्तार, 3 जिलों की पुलिस कर रही थी तलाश शादी में जा रही महिला का ऑटो में छूट गया गहनों से भरा थैला, इमानदार ऑटो चालक ने लौटाया, पुलिस ने भी निभाई जिम्मेदारी Bihar News: हेलीकॉप्टर से बारात लेकर दुल्हन के घर पहुंचा दूल्हा, बिहार की अनोखी शादी की हो रही खूब चर्चा

तेजप्रताप का तंज- अजीब प्रकार का महाज्ञानी स्वास्थ्य मंत्री पाया है हमारा बिहार, कल को एबुलेंस के बदले जुगाड़ गाड़ी का ज्ञान बांचेंगे

1st Bihar Published by: Updated Sun, 12 Apr 2020 01:15:51 PM IST

तेजप्रताप का तंज- अजीब प्रकार का महाज्ञानी स्वास्थ्य मंत्री पाया है हमारा बिहार, कल को एबुलेंस के बदले जुगाड़ गाड़ी का ज्ञान बांचेंगे

- फ़ोटो

PATNA : लालू के लाल तेजप्रताप यादव ने बिहार के स्वास्थ्य मंत्री के गमछा ज्ञान पर तंज कसा है। स्वास्थ्य मंत्री मंगल पाण्डेय के बयान कि कोरोना को काबू में करने के लिए गमछा और घरेलू मास्क का इस्तेमाल करिए की खिल्ली उड़ाते हुए तेजप्रताप ने एंबुलेंस पर अपना ज्ञान मत बांचने लगिएगा मंत्री जी। 


तेजप्रताप यादव के ट्वीट करते हुए लिखा है कि अजीब प्रकार का महाज्ञानी स्वास्थ्य मंत्री पाया है हमारा बिहार..! लगे हाथ गमछे का रंग भी क्लियर कर देते ।अपनी कामचोरी, कुव्यवस्था व बदहाली को छुपाने के लिए घरेलू मास्क का दुहाई देने लगे? ऐसा न हो कल होकर एम्बुलेंस के बदले जुगाड़ गाड़ी को उपयोग में लाने जैसा ज्ञान बांचने लगिएगा।


तेजप्रताप यादव ने जहां मंत्री जी के गमछा ज्ञान पर उनकी खिल्ली उड़ायी है वहीं एंबुलेंस प्रकरण में उन्हें आड़े हाथों लेते हुए बिहार की स्वास्थ्य व्यवस्था की हकीकत भी बताने की कोशिश की है। तेजप्रताप यादव ने जहां लिखा है कि बिहार की स्वास्थ्य व्यवस्थाओं की कमी छुपाने के लिए आप गमछा को मास्क बनाने का ज्ञान दे रहे हैं।दरअसल बिहार के स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडेय ने राज्यवासियों से अपील की है कि वैश्विक महामारी कोरोना वायरस के कहर से बचने के लिए गमछा और घरेलू मास्क का उपयोग जरूर करें, तो वहीं पीएम मोदी ने भी लोगों को मास्क की बजाय गमछा उपयोग करने की सलाह दी थी।वहीं जहानाबाद में एंबुलेंस नहीं मिलने से मासूम की मौत के मामले में लपेटते हुए कह दिया कि कही कल को आप एंबुलेंस के बजाए जुगाड़ गाड़ी का ज्ञान मत बांचने लगिएगा। 


बता दें कि बिहार के जहानाबाद जिले में समय पर एंबुलेंस उपलब्ध नहीं होने के कारण शुक्रवार को सदर अस्पताल में एक मासूम सरकारी अस्पताल की व्यवस्था की भेंट चढ़ गया। बताया जाता है कि मासूम को घर से अस्पताल पहुंचने के लिए एंबुलेंस नहीं मिली और फिर बाद में सदर अस्पताल से पटना जाने के लिए भी एंबुलेंस उपलब्ध नहीं हो सका।बुखार और सांस लेने में तकलीफ के कारण बच्चे ने बेहतर इलाज के अभाव में दम तोड़ दिया। पूरी घटना का वीडियो वायरल होने के बाद बिहार के स्वास्थ्य महकमे में हड़कंप मच गया था। डीएम ने इस मामले में कार्रवाई करते हुए जहां हॉस्पिटल के हेल्थ मैनेजर को सस्पेंड कर दिया वहीं दो डॉक्टर और चार नर्सों पर विभागीय कार्रवाई की अनुशंसा की। साथ ही एंबुलेंस कंपनी पर भी कार्रवाई की है।