तेज प्रताप-ऐश्वर्या को मिला 28 जून तक का मौका, दोनों को आमने-सामने बिठाकर काउंसलर्स पूछेंगे अंतिम फैसला

तेज प्रताप-ऐश्वर्या को मिला 28 जून तक का मौका, दोनों को आमने-सामने बिठाकर काउंसलर्स पूछेंगे अंतिम फैसला

PATNA: लालू प्रसाद यादव के बड़े बेटे तेज प्रताप यादव और उनकी पत्नी ऐश्वर्या राय का तलाक मामला चल रहा है, जिसकी सुनवाई गुरुवार को पटना हाईकोर्ट में हुई। वहीं, ऐश्वर्या के वकील ने तेज को आज ही कोर्ट बुलाया, लेकिन तेज प्रताप ने फिलहाल समय मांगा है। अब कोर्ट द्वारा तारीख काउंसिलिंग के लिए 28 जून की डेट दी गई है। 



आपको बता दें, डिवीजन बेंच में जस्टिस आशुतोष कुमार और जस्टिस जितेन्द्र कुमार के कोर्ट में यह सुनवाई हुई। इस दिन दोनों काउंसिलिंग के लिए कोर्ट आएंगे। काउंसिलिंग के समय कोर्ट दोनों को सामने लाकर अंतिम फैसला पूछेगा कि दोनों को साथ रहना है या नहीं। काउंसिलिंग के बाद सेटलमेंट होगा। 



दरअसल तेज प्रताप की पत्नी ऐश्वर्या राय ने कहा है कि तेजप्रताप की कमाई कितनी है, इसका आंकलन अच्छे से किया जाए। आपको बता दें कि पिछली सुनवाई में उनके वकील ने ऐश्वर्या को गुजारा भत्ता के तौर पर 23 हजार रुपए से ज्यादा देने को कहा था।