'मोदी और अमित शाह का नहीं कर रहे विरोध...,' बोले तेजस्वी .... गोलबंद हो रहे विपक्ष के नेता,देश में अघोषित इमरजेंसी

'मोदी और अमित शाह का नहीं कर रहे विरोध...,' बोले तेजस्वी  .... गोलबंद हो रहे विपक्ष के नेता,देश में अघोषित इमरजेंसी

PATNA : हम लोग कोई मोदी या अमित शाह जी का विरोध नहीं कर रहे हैं। लेकिन उन लोगों के सत्ता में आने के बाद जिस प्रकार से देश के इतिहास को बदला जा रहा है, जिस प्रकार से लोकतंत्र को खत्म किया जा रहा है, अगर कोई सच बोल रहा है तो कोई व्यक्ति चाहे वह कोई पेशा का हो, किसी भी वर्ग का हो उस पर कार्रवाई की जा रही है। अब तो ऐसा लगता है कि देश में अघोषित इमरजेंसी है। यह बातें राजद नेता बिहार के उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव ने कही है।


बिहार के उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव ने कहा कि- हम लोग मोदी जी या फिर अमित शाह का विरोध नहीं करते हैं, बल्कि उनकी नीतियों का विरोध करते हैं। जिस तरह से उनके सरकार में आने के बाद देश के इतिहास के साथ खिलवाड़ किया जा रहा है गरीब ,शोषित और दबे लोगों के साथ और अधिक शोषण किया जा रहा है हम लोग इन्हीं बातों का विरोध करते हैं। आज देश में जो माहौल है उसको अघोषित इमरजेंसी का माहौल कहा जा सकता है। जिस तरह से विपक्षी दलों के नेताओं पर जानबूझकर कार्रवाई की जा रही है यह आपातकाल का ही निशानी है।


वहीं, तेजस्वी यादव ने एक बार फिर से राहुल गांधी को बधाई देते हुए कहा कि - हम उनको बधाई देते हैं। पिछले दिनों लालू प्रसाद यादव और हमसे राहुल जी की मुलाकात हुई थी हम लोग 3 से 4 घंटे साथ रहे थे। इस दौरान यही निर्णय लिया गया कि हम लोग साथ मिलकर इस बार लोकसभा का चुनाव लड़ेंगे। हम लोग जीत भी हासिल करेंगे। हमने पहले ही कहा था जो लड़ेगा वह जीतेगा, जो डरेगा वह हारेगा।


उधर, विपक्षी एकता को लेकर तेजस्वी यादव ने कहा कि विपक्ष एकजुट हो रहा है तो भाजपा के लोग डरे हुए हैं और इसी डर के वजह से वह लोग राहुल गांधी को जानबूझकर फसा रहे थे। विपक्षी नेताओं को जिस प्रकार से भाजपा के लोग विपक्ष को कमजोर करने की प्रयास कर रहे हैं और हमलोगों तोड़ना चाह रहे हैं। हमलोगों को  दबाना चाह रहे हैं।हमलोग यानी विपक्ष के नेता और मजबूती के साथ एकजुट और गोलबंद हो रहे हैं।