GAYA : इस वक्त की बड़ी खबर सामने आ रही है गया जिले से जहां एक नाबालिग बच्चे को रात भर खंभे से बांधकर बेरहमी से पिटाई की गई है. सोशल मीडिया पर इस घटना का वीडियो बनाकर वायरल किया जा रहा है. बच्चे के ऊपर चोरी का आरोप लगाते हुए उसके साथ यह बर्बरता की गई है. मामला सामने आने के बाद एसएसपी ने जांच की बात कही है.
पूरी घटना जिले के डोभी थाना इलाके के घोंघवा गांव की है. जहां चोरी का आरोप लगाकर एक नाबालिग बच्चे को रात से लेकर सुबह तक खंभे से बांधकर उसकी पिटाई की गई है. सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहे इस वीडियो में पुलिस ने आरोपी की पहचान कर ली है. उसके खिआफ़ केस दर्ज कर लिया गया है. मिली जानकारी के अनुसार सत्येंद्र ताती के 14 साल का बेटा सोनू कुमार गांव के ही प्रकाश ताती के घर में रात में घुसा था. आरोपी प्रकाश ताती का कहना है कि बच्चा उसके घर में बक्सा खोलकर पैसे चुरा रहा था. जब लोगों की नींद खुली तो सोनू पकड़ा गया.
सोनू को पकड़कर लोगों ने उसे थाने के हवाले कर दिया. कोई आवेदन नहीं मिलने पर पुलिस ने उसे छोड़ दिया. गया एसएसपी राजीव मिश्रा ने बताया कि नाबालिग बच्चे की पिटाई का वीडियो सामने आने के बाद आरोपी की पहचान कर मामला दर्ज कर लिया है. आगे की कार्रवाई की जा रही है.
गया से पंकज की रिपोर्ट