बिहार में एक के बदले तीन वाली पॉलिटिक्स, RJD के विधायकों ने JDU की सदस्यता ली

बिहार में एक के बदले तीन वाली पॉलिटिक्स, RJD के विधायकों ने JDU की सदस्यता ली

PATNA : विधानसभा चुनाव के पहले बिहार की सियासत एक के बदले तीन वाले अंदाज में आगे बढ़ रही है। थोड़ी देर पहले बिहार सरकार के पूर्व मंत्री श्याम रजक के राष्ट्रीय जनता दल में शामिल हुए थे लेकिन अब श्याम रजक के आरजेडी में जाने का जवाब जेडीयू ने तीन विधायकों की एंट्री अपनी पार्टी में करा कर दिया है। 


आरजेडी से बाहर किए गए दो विधायक महेश्वर प्रसाद यादव और प्रेमा चौधरी ने आज जेडीयू की सदस्यता ले ली है। इसके अलावा सासाराम से आरजेडी विधायक अशोक कुमार भी जनता दल यूनाइटेड में शामिल हो गए हैं। प्रदेश कार्यालय में इन विधायकों को जदयू के वरिष्ठ नेता और बिहार सरकार के मंत्री विजेंद्र यादव के साथ-साथ मंत्री श्रवण कुमार की मौजूदगी में सदस्यता दिलाई गई।