तीन पत्रकारों को कोरोना , 526 बच निकले इसके कहर से

तीन पत्रकारों को कोरोना , 526 बच निकले इसके कहर से

DELHI: देश की राजधानी दिल्ली में तीन पत्रकारों को कोरोना हुआ है। तीन पत्रकारों की रिपोर्ट पॉजिटिव पायी गयी है। हालांकि इस मामले में सबसे बड़ी राहत की बात ये है कि 526 पत्रकारों की रिपोर्ट निगेटिव आयी है यानि वे कोरोना के कहर से बच गये हैं।


दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल ने कहा कि खुशी की बात है कि 529 में से केवल 3 पत्रकारों का कोरोना रिजल्ट पॉजिटिव आया है। जिन पत्रकारों का रिजल्ट पॉजिटिव आया है, उनके जल्दी ठीक होने की कामना है।


बता दें कि कोरोना से बुरी तरह जूझ रही देश की आर्थिक राजधानी मुंबई में 53 पत्रकार भी कोरोना पॉजिटिव पाए गए थे। हालांकि अब अच्छी खबर यह है कि इनमें से 31 पत्रकारों की दूसरी रिपोर्ट निगेटिव पाई गई है। जिसके बाद सभी को डिस्चार्ज कर दिया गया है। हालांकि, इन सभी को 14 दिन तक क्वारंटीन में रहने की सलाह दी गई है। एक स्पेशल कैंप में टेस्ट के बाद इन सभी पत्रकारों को कोरोना पॉजिटिव पाया गया था।टीवी जर्नलिस्ट असोसिएशन के प्रयत्नों से जिन पत्रकारों को गोरेगांव के होटल द फर्न में क्वॉरंटीन किया गया था, उनका दूसरा टेस्ट 24 अप्रैल को किया गया था।