तारक मेहता का उल्टा चश्मा के 'नट्टू काका' का निधन, कैंसर से पीड़ित थे घनश्याम नायक

तारक मेहता का उल्टा चश्मा के 'नट्टू काका' का निधन, कैंसर से पीड़ित थे घनश्याम नायक

DESK: मशहूर टीवी सीरियल 'तारक मेहता का उल्टा चश्मा' में नट्टू काका लोकप्रिय किरदार निभाने वाले घनश्याम नायक का रविवार की शाम साढ़े पांच निधन हो गया। 67  वर्षीय घनश्याम नायक काफी दिनों से गले के कैंसर से पीड़ित थे। पिछले साल ही ऑपरेशन हुआ था लेकिन कैंसर से उबर नहीं पाए और रविवार को मुम्बई के सूचक अस्पताल में उन्होंने अंतिम सांसे ली।


घनश्याम नायक मुम्बई के मालाड इलाके में रहते थे। 'तारक मेहता का उल्टा चश्मा' सीरियल में उनका किरदार काफी लोकप्रिय था। जिसे दर्शक भी काफी पसंद करते थे।घनश्याम नायक को 'तारक मेहता का उल्टा चश्मा' ने एक खास पहचान दिलाई थी। आज वह घर-घर में नट्टू काका के रूप में जाने जाते हैं।


घनश्याम नायक ने अपनी अदाकारी से शो में हमेशा ही दर्शकों का दिल जीता है। जब उनके कैंसर की खबर सामने आई थी तभी से उनके फैंस उनके जल्द ठीक होने की कामना कर रहे थे। लेकिन अब उनका इस तरह जाना सभी के लिए सदमे की बात है। 


कैंसर जैसी गंभीर बीमारी से जूझ रहे घनश्याम नायक का आज शाम 5:30 बजे मुंबई के सूचक अस्पताल में निधन हो गया। उनके निधन की खबर से अब पूरी टीवी इंडस्ट्री में शोक की लहर छा गई है।