ARARIA: बड़ी खबर अररिया से आ रही है, जहां सड़क हादसे में दो लोगों की दर्दनाक मौत हो गयी। घटना आज यानी मंगलवार की सुबह फारबिसगंज-अररिया एनएच 27 पर ढोलबज्जा के पास घटी है। दोनों भारत पेट्रोलियम पैट्रोल पम्प के स्टाफ बताए जा रहे हैं।
घटना से जुड़ी जो जानकारी सामने आई है उसके मुताबिक दोनों शख्स टैंकर से सिमराहा स्थित मांस फैक्ट्री में तेल सप्लाई कर वापस पेट्रोल पम्प जा रहे थे। इसी दौरान टैंकर एक ट्रक में टकरा गया। मृतक डाक हरिहरपुर के रहने वाले 40 साल के बहादुर मेहता और 50 साल के मोहम्मद अफरोज हैं। बहादुर पेट्रोलपंप में गार्ड के रूप में कार्यरत था, लेकिन सोमवार रात उसे टैंकर पर ड्यूटी के लिए भेज दिया गया था।
आपको बता दें मोहम्मद अफरोज भारत पेट्रोल पंप में छोटा टैंकर चलाता था। ढोलबज्जा प्रखंड के उप प्रमुख हसीब खान ने मृतक परिजनों को 20 लाख रुपये मुआवजा देने की मांग की है। घटना के बाद गार्ड बहादुर मेहता को स्थानीय अनुमंडलीय अस्पताल में मृत घोषित कर दिया। वहीं, मोहम्मद अफरोज को पूर्णियां रेफर किया गया लेकिन रास्ते में ही उसकी जान चली गई।