RANCHI: तमिलनाडु में झारखंड के प्रवासी मजदूरों के फंसे होने की सूचना को हेमंत सरकार ने गंभीरता से लिया है। उन्होंने एक टीम मजदूरों को लाने के लिए भेजा है। मामले की गंभीरता को देखते हुए मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने गृह विभाग,श्रम-नियोजन एवं प्रशिक्षण विभाग के अधिकारियों को सकुशल मजदूरों को वापस झारखंड लाने का निर्देश दिया है। उन्होंने इस मामले की जांच का भी आदेश दिये।
टीम के सदस्य आज चेन्नई के लिए रवाना हो गये हैं। झारखंड पुलिस की ओर से डीआईजी तमिलवानन, डीएसपी शमशाद सम्सी, एसआई दीपक कुमार, एसआई खूबलाल, श्रम आयुक्त राकेश प्रसाद, श्रम अधीक्षक अभिषेक वर्मा, एसआईएमआई के प्रतिनिधि आकाश कुमार, राज्य प्रवासी कंट्रोल रुम के प्रतिनिधि शिखा लकड़ा को प्रवासी मजदूरों को सुरक्षित तमिलनाडु से झारखंड लाने की जिम्मेदारी सौंपी है।