मुजफ्फरपुर: पशु व्यवसायी से लूट का आरोपी 24 घंटे में गिरफ्तार, कैश भी बरामद सरैया बाजार से अयोध्या के लिए 17वां जत्था रवाना, अजय सिंह का हुआ जोरदार स्वागत Bihar News: ‘परिवार बचाओ, संपत्ति बचाओ यात्रा पर निकले हैं तेजस्वी’ रोहित कुमार सिंह का बड़ा हमला Bihar News: ‘परिवार बचाओ, संपत्ति बचाओ यात्रा पर निकले हैं तेजस्वी’ रोहित कुमार सिंह का बड़ा हमला बड़हरा में माई-बहन सम्मान योजना को मिला जबरदस्त समर्थन, 50 हज़ार से अधिक फॉर्म जमा Traffic Challan: माफ होंगे 12.93 लाख गाड़ियों के चालान, वाहन मालिकों को मिली बड़ी राहत Traffic Challan: माफ होंगे 12.93 लाख गाड़ियों के चालान, वाहन मालिकों को मिली बड़ी राहत Bihar Politics: बिहार में विधायकों की कथित खरीद-फरोख्त का मामला, BJP एमएलए से EOU ने तीन घंटे तक की पूछताछ; अब JDU विधायक की बारी Bihar Politics: बिहार में विधायकों की कथित खरीद-फरोख्त का मामला, BJP एमएलए से EOU ने तीन घंटे तक की पूछताछ; अब JDU विधायक की बारी मोतिहारी के इन सरकारी स्कूलों में 'चवन्नी' का काम नहीं और BSEIDC से करोड़ों की अवैध निकासी ! खुलासे के बाद भी भुगतान को लेकर 'पटना' भेजी जा रही सैकड़ों फाइल
1st Bihar Published by: First Bihar Updated Sat, 22 Jul 2023 06:17:01 PM IST
- फ़ोटो
DESK: 10वीं की परीक्षा में फेल होने के बाद एक व्यक्ति को मजबूरी में खेती करना पड़ गया था. पढ़ाई में जी नहीं लग रहा था तो घर वालों ने कहा कि खेती करो. मजबूरी में किसान बने व्यक्ति की किस्मत टमाटर ने बदल दी है. इस साल टमाटर बेचकर उसे करीब दो करोड़ रूपये कमा लिये हैं.
मामला तेलंगाना का है. तेलंगाना का किसान बी महिपाल रेड्डी एक महीने में टमाटर के कारण करोड़पति बन गया है. पिछले महीने में उसने अपने खेत में लगे टमाटर बेच कर एक करोड़ 80 लाख रूपये से ज्यादा कमाया है. रेड्डी कह रहे हैं कि उन्होंने तो मजबूरी में खेती करना शुरू किया था. कभी सोंचा भी नहीं था कि इससे एक ही सीजम में करोड़पति बन जायेंगे.
बता दें कि पिछले कुछ दिनों से बाजार में देश भर में टमाटर की कीमत आसमान पर है. देश के सभी राज्यों में टमाटर 150 रुपये से लेकर 200 रुपये प्रति किलो तक बिक रहा है. ऐसे में कई किसानों के टमाटर बेचकर मालामाल होने की कहानियां सामने आ रही हैं. लेकिन तेलंगाना के किसान महिपाल रेड्डी ने सारा रिकार्ड तोड़ दिया है.
महिपाल रेड्डी ने कहा कि उन्होंने अब तक करीब सात हजार पेटी टमाटर बेचा है. टमाटर बेचने पर उन्हें एक करोड़ 80 लाख रूपये मिल चुके हैं. कुछ टमाटर बेचना बाकी है. उम्मीद है कि टमाटर से उनकी कमाई दो करोड़ को पार कर जायेगी. किसान महिपाल रेड्डी ने बताया कि वे पिछले चार साल से करीब 40 एकड़ जमीन पर सब्जियां और टमाटर की खेती कर रहे हैं. इसमें 8 एकड़ जमीन पर सिर्फ टमाटर की खेती की थी. इसका मुनाफा तो इस साल हुआ है. महिपाल रेड्डी चावल की भी खेती करते हैं लेकिन उसमें कोई खास कमाई नहीं हो रही है.
मीडिया से बात करते हुए किसान बी महिपाल रेडी ने बताया कि इस सीजन में उन्होंने 15 अप्रैल को आठ एकड़ जमीन पर टमाटर की खेती शुरू की थी. रेड्डी ने बताया कि उनकी टमाटर की फसल ए ग्रेड की है. टमाटर की फसल को पशु नुकसान नहीं पहुंचाये इसके लिए उन्होंने पूरे जमीन को जाल से घेरा था. लिहाजा इस बार बहुत अच्छी फसल हुई और टमाटर का भाव भी आसमान पर पहुंच गया. लिहाजा महिपाल रेड्डी एक ही सीजन में करोड़पति बन गया.
बता दें कि टमाटर की बढ़ते दाम के बीच कई तरह की कहानियां सामने आ रही हैं. कई जगहों से टमाटर चोरी के भी मामले सामने आए हैं. वहीं खबर ये भी आयी है कि आंध्र प्रदेश में टमाटर के कारण एक किसान की हत्या कर दी गयी. उधर, चोरी रोकने के लिए सब्जी की दुकानों पर सुरक्षा बढ़ाए जाने की तस्वीरें और वीडियो भी सामने आ रहे हैं.