टला गया बड़ा रेल हादसा : लिच्छवी एक्सप्रेस की चपेट में आया ट्रैक्टर, इंजन में ट्रॉली फंसने से डेढ़ घंटे तक रुकी रही ट्रेन

टला गया बड़ा रेल हादसा : लिच्छवी एक्सप्रेस की चपेट में आया ट्रैक्टर, इंजन में  ट्रॉली फंसने से डेढ़ घंटे तक रुकी रही ट्रेन

MUZAFFARPUR : बिहार में एक बार फिर से एक बड़ा रेल हादसा टल गया। मुजफ्फरपुर-सीतामढ़ी रेलखंड पर लिच्छवी एक्सप्रेस की चपेट में एक ट्रैक्टर आ गया। जिसके बाद आनन-फानन में लोको पायलट ने इमरजेंसी ब्रेक लगा दी। लिहाजा, यहां एक बड़ा रेल हादसा टल गया। 


मिली जानकारी के अनुसार, मुजफ्फरपुर-सीतामढ़ी रेलखंड के बेनीपुरग्राम हाल्ट और रुन्नी सैदपुर स्टेशनो के बीच रामबाग धरहरवा के पास लिच्छवी एक्सप्रेस से एक ट्रैक्टर टकरा गया। इस हादसे में ट्रैक्टर की ट्रॉली ट्रेन के इंजन में फंस गई, जिसके कारण ट्रेन करीब डेढ़ घंटे तक रुकी रही। यह घटना मुजफ्फरपुर-सीतामढ़ी रेलखंड के बेनीपुरग्राम हॉल्ट और रुन्नी सैदपुर स्टेशन के बीच रामबाग धरहरवा के पास की है। 


बेनीपुरग्राम हाल्ट और रुन्नी सैदपुर स्टेशन के बीच रामबाग धरहरवा के पास रेल लाइन कर्व है। कॉशन के कारण लिच्छवी एक्सप्रेस के इंजन के सामने एक ट्रैक्टर आ गया। हालांकि लोको पायलट ने इमरजेंसी ब्रेक लगा दी, जिससे एक बड़ा रेल हादसा होने से बच गया। इंजन में ट्रॉली फंसने से लिच्छवी एक्सप्रेस डेढ़ घंटे तक रुकी रही। लोको पायलट की सूजबूझ ने इस बड़े हादसे को टाल दिया।