AGARA: कोरोना वायरस के कारण ताजमहल देखने वाले पर्यटकों की एंट्री पर रोक लगा दिया गया है. यह रोक 31 मार्च के लिए लगाई गई है. जितने भी टिकट काउंटर है उसको बंद कर दिया गया है.
42 साल बाद हो रहा बंद
बताया जा रहा है कि ताजमहल में पर्यटकों की इंट्री पर 42 साल के बाद रोक लगाया गया है. इससे पहले 1971 में भारत और पाकिस्तान के युद्ध के दौरान बंद हुआ था. उसके बाद 1978 में बाढ़ के कारण सात दिन के लिए बंद किया गया था. जिसके बाद अब एक बार भी कोरोना के कारण पर्यटकों के एंट्री पर रोक लगाई गई है.
कोरोना के कारण एएसआई ने लिया फैसला
कोरोना वायरस के खतरे को देखते हुए एएसआई ने ताजमहल समेत आगरा फोर्ट समते सभी एतिहासिक जगहों पर बंद कर दिया है. केंद्रीय संस्कृति मंत्री प्रह्लाद पटेल ने कहा कि कोरोना वायरस को देखते हुए संस्कृति मंत्रालय ने एएसआई के सभी टिकट वाले स्मारक एवं अन्य सभी संग्रहालय आगामी 31 मार्च 2020 तक बंद रखने के निर्देश दिए हैं.