1st Bihar Published by: Updated Fri, 03 Apr 2020 10:22:38 PM IST
- फ़ोटो
DELHI : दिल्ली में डॉक्टरों और नर्सिंग स्टाफ के साथ बेशर्मी की इंतहा पार करने वाले तब्लीगीयों से निपटने के लिए अब सरकार ने सख्त रुख अपनाया है। सरकार ने दिल्ली के नरेला क्वॉरेंटाइन सेंटर में सेना को तैनात कर दिया है। सेना के डॉक्टर्स की टीम के साथ प्रोटक्शन के लिए हथियारबंद सैनिकों को भी तैनात किया गया है।
दिल्ली के नरेला क्वॉरेंटाइन सेंटर में लगभग 1200 तबलीगी रखे गए हैं। यह देश का ऐसा पहला क्वॉरेंटाइन सेंटर है जिसकी जिम्मेदारी सेना को दी गई है। जानकारी के मुताबिक सेना के मेडिकल कोर के दो डॉक्टर और दो नर्सिंग स्टाफ को नरेला क्वॉरेंटाइन सेंटर में तैनात किया गया है। सेना के इन डॉक्टर्स की टीम के साथ सुरक्षा के लिए हथियारबंद सैनिक भी मौजूद हैं। हालांकि सूत्रों की मानें तो यह सैनिक सेना के चार्टर का हिस्सा है जिसके मुताबिक सैन्य अफसर की ड्यूटी पर इनकी तैनाती प्रोटेक्शन के लिए की जाती है। निजामुद्दीन के तबलीगी जमात से हथियारबंद सैनिकों की तैनाती का कोई सीधा वास्ता नहीं है।
आपको बता दें कि गुरुवार को तबलीगी जमात के लोगों ने डॉक्टर और नर्सिंग स्टाफ के साथ बदसलूकी की थी जिसके बाद कार्रवाई करते हुए मेडिकल स्टाफ की तरफ से एक कंप्लेन भी दर्ज कराई गई। नरेला सेंटर की सुरक्षा का जिम्मा दिल्ली पुलिस और बीएसएफ के हवाले हैं।