विदेशी जमातियों से क्यों हमदर्दी दिखा रही नीतीश सरकार, पुलिस ने जो धाराएं लगायीं उनमें आसानी से मिल सकती है जमानत

1st Bihar Published by: Updated Wed, 15 Apr 2020 09:13:31 AM IST

विदेशी जमातियों से क्यों हमदर्दी दिखा रही नीतीश सरकार, पुलिस ने जो धाराएं लगायीं उनमें आसानी से मिल सकती है जमानत

- फ़ोटो

PATNA: तब्लीगी जमातियों पर कार्रवाई में लापरवाही का मामला सामने आया है. यही नहीं इन पर जो धारा लगाया गया है. जिससे उनको जल्द ही बाहर आ जाएंगे. ये 17 वो तब्लीगी है जिनको बेऊर जेल भेजा गया है.

टूरिस्ट वीजा उल्लंघन का आरोप

जिन 17 तब्लीगी जमातियों को बेऊर जेल भेजा गया है कि वह कीर्गिस्तान के रहने वाले है. लेकिन इनके साथ आए 8 जमाती फरार है. वह अभी तक पकड़ में नहीं आए है. फिलहाल पुलिस उनको खोज रही है.


केस दर्ज करने में बड़ा लापरवाही

 जिनको जेल भेजा गया है उनपर विदेशी अधिनियम की धारा 14बी के तहत केस दर्ज किया गया है. इन तब्लीगियों पर न तो कोई आईपीसी की धारा लगाई गई और न ही उनके खिलाफ महामारी एक्ट के तहत कोई केस दर्ज किया गया है. इसके अलावे कोई आपदा प्रबंधन से जुड़ी धारा भी नहीं लगाई गई है. जबकि कोरोना वायरस और संक्रमण के बारे में जानकारी छुपाने वाले के खिलाफ महामारी एक्ट में केस दर्ज हो रहा है. कानून के जानकारों का कहना है कि जिन धाराओं के तहत केस दर्ज किया गया उससे आसानी से जमानत मिल जाएगा. जिस तरह से पुलिस और प्रशासन ने उनके खिलाफ केस दर्ज करने में देर की है वह इनके लिए सोने पर सुहागा साबित होगा. खानपूर्ति कर इस कार्रवाई के बारे में सरकार ने गृह मंत्रालय को दे दी है. इसकी जानकारी कीर्गिस्तान के दूतावास को भी दे गई है.

कोरोना संक्रमण फैलाया

 बता दें कि निजामुद्दीन तब्लीगी जमात में शामिल होने के बाद वहां से सैकड़ों की संख्या में जमाती निकले और देश के कई राज्यों में पहुंचे. साथ-साथ कोरोना वायरस भी लेकर पहुंचे. इनलोगों के कारण संक्रमण अधिक हुआ. जिस जमात में शामिल हुए थे वहां पर कई देशों के तब्लीगी जमाती आए थे. जिससे संक्रमण बढ़ता गया. अब तक 1300 से अधिक तब्लीगी जमाती ही कोरोना पॉजिटिव निकले है. इसके अलावे कई की मौत भी हो चुकी है. ऐसे लोगों के खिलाफ सरकार पकड़ कर कोरोना टेस्ट करा रही है. ये सभी टूरिस्ट बीजा पर भारत आए थे, लेकिन वह धर्म का प्रचार कर रहे थे.