सिस्टम पर सवाल: पत्नी की जगह पति करता है हॉस्पिटल में ड्यूटी, राजद विधायक के औचक निरीक्षण में खुली स्वास्थ्य विभाग की पोल

सिस्टम पर सवाल: पत्नी की जगह पति करता है हॉस्पिटल में ड्यूटी, राजद विधायक के औचक निरीक्षण में खुली स्वास्थ्य विभाग की पोल

SHEOHAR: बिहार की स्वास्थ्य व्यवस्था की पोल खोलती एक तस्वीर शिवहर से सामने आई है। जहां पत्नी की जगह उसका पति सदर अस्पताल में ड्यूटी करता है। इसे सिस्टम की लापरवाही कहे या फिर कुछ और लेकिन यह बात राजद विधायक के औचक निरीक्षण के दौरान सामने आई है। 


दरअसल राजद विधायक चेतन आनंद शिवहर सदर अस्पताल का औचक निरीक्षण करने पहुंचे तो अस्पताल की पोल खुल गयी। वो मरीज की शिकायत पर निरीक्षण के लिए सदर अस्पताल पहुंचे तो जो कुछ बातें निकलकर सामने आई वो दंग रह गये। उन्हे पता चला कि महिला डॉक्टर की जगह उनके पति ड्यूटी पर तैनात थे और जिसकी ड्यूटी अस्पताल में लगी थी वो नदारद थीं। 


इस बात से गुस्साएं राजद विधायक ने सीधे सिविल सर्जन को ही फोन लगा दिया और इस बात की जानकारी दी। कहा कि इस तरह की लापरवाही किसी कीमत पर बर्दाश्त नहीं की जाएगी। वही इस दौरान जिले के डीएम से भी बात की और पूछा कि क्या यह सही है कि पत्नी की नौकरी पति करे? ऐसे लोगों पर कार्रवाई होनी चाहिए।