Asia Cup 2025: एशिया कप को लेकर ACC का बड़ा फैसला, अब विनर को मिलेंगे इतने पैसे; इस तरह प्लेयर होंगे मालामाल Train Accident At Kiul Junction: टला बड़ा रेल हादसा, तीन डब्बे ट्रैक से उतरे; लखीसराय-किऊल रेलखंड पर आवागमन प्रभावित CM Fellowship Scheme Bihar : मुख्यमंत्री फेलोशिप योजना को मिली मंजूरी, IIM बोधगया में होगी ट्रेनिंग बिहार का वर्ल्ड क्लास हेल्थ सिस्टम देखिए: मेडिकल कॉलेज में परिजन ने हाथ से पकड़ी स्लाइन की बोतल, स्वास्थ्य व्यवस्था पर उठे सवाल बिहार का वर्ल्ड क्लास हेल्थ सिस्टम देखिए: मेडिकल कॉलेज में परिजन ने हाथ से पकड़ी स्लाइन की बोतल, स्वास्थ्य व्यवस्था पर उठे सवाल Bihar News: एक बार फिर बिहार आ रहे हैं धीरेन्द्र कृष्ण शास्त्री, 6 दिनों तक यहां करेंगे प्रवास SSC की सख्ती: सोशल मीडिया पर पेपर डिस्कशन पर रोक, उल्लंघन किया तो होगी जेल और देना होगा 1 करोड़ का जुर्माना SSC की सख्ती: सोशल मीडिया पर पेपर डिस्कशन पर रोक, उल्लंघन किया तो होगी जेल और देना होगा 1 करोड़ का जुर्माना Jitiya Vrat 2025: किस दिन मनाया जाएगा जितिया व्रत, जानिए... तिथि और नियम Bihar Politics: जहानाबाद में सुदय यादव के खिलाफ अल्पसंख्यक समाज में खोला मोर्चा , नए उम्मीदवार की मांग हुई तेज
1st Bihar Published by: Updated Thu, 28 Apr 2022 09:11:06 PM IST
- फ़ोटो
BEGUSARAI: बिहार में बेहतर स्वास्थ्य व्यवस्था का दावा सरकार करती है लेकिन इसकी असली हकीकत कुछ और ही नजर आ रही है। हम बात बेगूसराय की कर रहे है जहां एक शख्स अपने कलेजे के टुकड़े को कंधे पर लेकर अस्पताल का चक्कर लगाता रहा। बेटे के इलाज के लिए वह एक वार्ड से दूसरे वार्ड में दौड़ता रहा लेकिन उसकी किसी ने मदद नहीं की।
सदर अस्पताल में वह मासूम को लेकर इधर उधर भटकता रहा और बच्चे को बचा लेने की अपील करता लेकिन बाप के कंधे पर ही बेटे ने दम तोड़ दिया। इलाज के अभाव में बेटे की मौत के बाद जब शव ले जाने के लिए वह एम्बुलेंस खोजने लगा तब ड्राइवर एंबुलेंस खराब होने का बहाना बनाकर अपना पिंड छुड़ाते दिखा। थक हार कर बेबस बाप ने ई-रिक्शे वाले को बुलाया जिसके बाद अपने बेटे के शव को लेकर वह घर के लिए निकला।
बेगूसराय के सदर अस्पताल का एक बार फिर अमानवीय चेहरा सामने आया जहां एक अपने मासूम बेटे की जान बचाने के लिए एक बाप को सदर अस्पताल में भटकना पड़ गया और आखिरकार पिता के कंधे पर ही बेटे ने दम तोड़ दिया। इस घटना के बाद काफी देर तक सदर अस्पताल में अफरा-तफरी मच गयी। हद तो तब हो गई जब एंबुलेंस के लिए कहा गया तो एंबुलेंस चालक गाड़ी खराब होने का बहाना बनाकर बचता नजर आया। आखिरकार अपने बेटे की लाश को ई-रिक्शा से ले जाने को एक बाप मजबूर हुआ।
बताते चलें कि जब इलाज के लिए बच्चे को एक बाप अपने कंधे पर लेकर सदर अस्पताल आया तब उसे एक वार्ड से दूसरे वार्ड की दौड़ता हर कोई देखा लेकिन उसकी मदद के लिए कोई भी सामने नहीं आया। जिसके कारण बेटे की मौत हो गयी। बेटे की मौत के बाद पिता फूट फूट कर रोने लगा। घरवाले भी रोने लगे। रोने की चीत्कार सुन मरीज के परिजन भी अस्पताल परिसर में जमा हो गये। मौजूद लोगों ने ढाढ़स बंधाया।
यह पूरा वाकया बेगूसराय सदर अस्पताल का है। मृतक डेढ़ वर्षीय दिव्यांशु मुफस्सिल थाना क्षेत्र के कैथमा कर्पूरी नगर के रहने वाले पप्पू पासवान के बेटे थे। परिजनों ने बताया कि दो दिनों से बच्चे को तेज बुखार थी। जिसका इलाज निजी अस्पताल में चल रहा था जहां स्थिति गंभीर होता देख वहां के डॉक्टरों ने उसे सदर अस्पताल रेफर कर दिया। जिसके बाद आनन-फानन में बच्चे को कंधे पर लेकर पिता सदर अस्पताल पहुंच गये साथ में अन्य परिजन भी दौड़े दौड़े सदर अस्पताल आ पहुंचे।
सदर अस्पताल आते ही अस्पताल के कंपाउंडर कभी इस वार्ड तो कभी उस वार्ड में ले जाने की बात करते रहे और बच्चे को कंधे पर लेकर एक बाप एक वार्ड से दूसरे वार्ड का चक्कर लगाता रहा लेकिन तभी इसी दौरान बच्चे ने बाप के कंधे पर ही दम तोड़ दिया। जिसके बाद मृतक के परिजनों में कोहराम मच गया।
पीड़ित परिवार की परेशानी इस घटना के बाद भी कम नहीं हुई। जब शव ले जाने के लिए अस्पताल में एम्बुलेंस के लिए संपर्क किया गया तो यह कह कर वापस कर दिया कि एक सप्ताह से अस्पताल का एम्बुलेंस खराब है। थक हार कर रोते बिलखते परिजन शव को ई-रिक्शा से लेकर घर के लिए रवाना हुए।