PATNA: स्वास्थ्य विभाग में 4 हजार 500 पदों पर बहाली की जाएगी। इसे लेकर सभी तैयारियां पूरी कर ली गयी है। राज्य में हेल्थ एण्ड वेलनेस सेंटर पर सामुदायिक स्वास्थ्य पदाधिकारी (CHO) के पदस्थापन को लेकर CHO के 4500 रिक्त पदों पर नियोजन के लिए Computer Based Test (CBT) ली जाएगी।
पटना के 12 परीक्षा केन्द्रों पर 01 एवं 02 दिसम्बर, 2024 को Computer Based Test (CBT) आयोजित की जाएगी। इस परीक्षा को कदाचार मुक्त एवं पूर्ण पारदर्शिता के साथ कराया जायेगा। परीक्षा के सफल आयोजन को लेकर प्रत्येक परीक्षा केन्द्र पर 01 मजिस्ट्रेट के अतिरिक्त 12 बिहार प्रशासनिक सेवा के वरीय पदाधिकारियों को वरीय दण्डाधिकारी के रूप में प्रतिनियुक्त किया गया है।
इसके अलावे सभी परीक्षा केन्द्रों पर एक स्टैटिक आबजर्वर एवं एक वरीय स्टैटिक आबजर्वर के साथ-साथ पर्याप्त संख्या में सशक्त पुलिस बल एवं पुलिस पदाधिकारी की भी प्रतिनियुक्ति की गई है। इसके अतिरिक्त साइबर फॉरेंसिक विशेषज्ञ टीम को भी निगरानी में लगाया गया है। परीक्षा में किसी प्रकार के कदाचार की स्थिति में सख्त कानूनी कार्रवाई की जायेगी। राज्य सरकार कदाचार मुक्त परीक्षा के लिए कृत संकल्पित है।