स्वर्ण व्यवसाई के बेटे का अपहरण, एक करोड़ रुपये की मांग कर रहे किडनेपर्स

स्वर्ण व्यवसाई के बेटे का अपहरण, एक करोड़ रुपये की मांग कर रहे किडनेपर्स

BEGUSARAI : बेगूसराय के गढ़हरा ओपी क्षेत्र के गढ़हरा रेलवे हाई स्कूल में क्रिकेट प्रैक्टिस के लिए गए स्वर्ण व्यवसाई मुकेश ठाकुर के पुत्र मोहित कुमार को दिनदहाड़े कार सवार अपराधियों ने किडनैप कर लिया है. परिजनों ने बताया कि उनसे फ़ोन पर एक करोड़ रुपये की फिरौती मांगी गई है. 


वहीं घटना के बाद बारो बाजार के व्यवसाइयों में भारी आक्रोश है. व्यवसायी बाजार बंद कराने के लिए जुट गए हैं और साथ ही प्रशासन के रवैये पर भी सवाल भी उठा रहे हैं, लोगों का कहना है कि आये दिन अपराधी किसी घटना को अंजाम दे जाते हैं और पुलिस किसी तरह की कोई कार्रवाई नहीं करती है. 


एसपी अवकाश कुमार ने आनन-फानन में विशेष टीम गठित की है. एसपी ने बताया कि परिजनों के द्वारा एक करोड़ रुपये की फिरौती की मांग की बात कही गई है. फिलहाल सारे बिंदुओं पर जांच की जा रही है.