BIHAR: राम के बाद अब सीता की बारी: 8 अगस्त को सीता जन्मभूमि पर भव्य मंदिर का शिलान्यास करेंगे अमित शाह बिहार सिपाही भर्ती परीक्षा में सॉल्वर गैंग का भंडाफोड़, सॉल्वर-ऑपरेटर समेत तीन गिरफ्तार Patna News: पटना में सफलतापूर्वक संपन्न हुआ रेटिना कॉन्क्लेव, आंखों की बीमारियों पर हुई व्यापक चर्चा Patna News: पटना में सफलतापूर्वक संपन्न हुआ रेटिना कॉन्क्लेव, आंखों की बीमारियों पर हुई व्यापक चर्चा Bihar News: बिहार के 6 छोटे एयरपोर्ट को मिलेगा नया जीवन, उड़ान योजना के तहत केंद्र सरकार ने बनाया बड़ा प्लान Bihar News: बिहार के 6 छोटे एयरपोर्ट को मिलेगा नया जीवन, उड़ान योजना के तहत केंद्र सरकार ने बनाया बड़ा प्लान Patna News: पटना में अजब प्रेम की गजब कहानी, गर्लफ्रेंड से मिलने पहुंचे BPSC शिक्षक की लोगों ने मंदिर में कराई शादी Patna News: पटना में अजब प्रेम की गजब कहानी, गर्लफ्रेंड से मिलने पहुंचे BPSC शिक्षक की लोगों ने मंदिर में कराई शादी Bihar Politics: VIP नेता संजीव मिश्रा ने दीनबंधी में चलाया सघन जनसंपर्क अभियान, लोगों से लिया फीडबैक Bihar Politics: VIP नेता संजीव मिश्रा ने दीनबंधी में चलाया सघन जनसंपर्क अभियान, लोगों से लिया फीडबैक
1st Bihar Published by: First Bihar Updated Mon, 02 Dec 2024 07:58:11 AM IST
- फ़ोटो
PATNA : बिहार के लोगों के लिए अच्छी खबर है। फार्मासिस्ट के 2473 पदों पर बहाली के बाद अब स्वास्थ्य विभाग 1232 एक्स-रे टेक्नीशियन के पदों पर नियुक्ति करने जा रहा है। इन पदों पर नियुक्ति तकनीकी सेवा आयोग के माध्यम से होगी, जिसकी अधियाचना आयोग को भेजी जा चुकी है। इसके बाद जल्द ही इसके लिए बहाली का काम शुरू कर दिया जाएगा।
स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडेय ने एक्स-रे टेक्नीशियन के पदों पर भर्ती के बारे में जानकारी दी। मंत्री पांडेय ने कहा कि बिहार एक्स-रे टेक्नीशियन संवर्ग के मूल कोटि के एक हजार 232 पदों पर नियमित नियुक्ति होनी है। नए एक्स-रे टेक्नीशियन की नियुक्ति होने से एक्स-रे सेवाएं और उन्नत होंगी। इससे प्रदेश के अस्पतालों में इलाज को आने वाले मरीजों को लाभ होगा।
स्वास्थ्य मंत्री ने कहा कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के मार्गदर्शन में लगातार नियुक्तियां की जा रही हैं। राज्य के युवाओं के लिए रोजगार सृजन की दिशा में सरकार संवेदनशील है। मंगल पांडेय ने कहा कि 2005 से पहले के बिहार में स्वास्थ्य सेवाएं लालटेन के भरोसे थी। कई अस्पतालों में बगैर लाइट मरीजों का इलाज हुआ करता था। अस्पतालों में दवा की कमी से लेकर भवनों की स्थिति जर्जर थी। मगर आज नए अस्पताल भवनों के निर्माण से लेकर दवा की उपलब्धता पर काफी कार्य किया गया है, जिससे मरीजों का विश्वास सरकारी अस्पतालों के प्रति बढ़ा है।
वहीं, उन्होंने कहा कि 1232 एक्स-रे टेक्नीशियन की नियुक्ति से स्वास्थ्य सेवाओ के मानव बल में वृद्धि होगी और सेवाओं को पहले के मुकाबले और बेहतर बनाया जा सकेगा। नई बहाली प्रक्रिया में रोस्टर के अनुसार अनुसूचित जाति की महिलाओं की भी आरक्षण के तहत बहाली होगी। विभाग आने वाले समय में और अन्य पद सृजित होंगे और युवाओं को रोजगार के और बेहतर विकल्प मिलेंगे।
गौरतलब हो कि, स्वास्थ्य विभाग ने फार्मासिस्ट के 2473 पदों पर बहाली करने की जानकारी दी थी। स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडेय ने इस बारे में जानकारी देते हुए बताया था कि स्वास्थ्य विभाग जल्द ही फार्मासिस्ट के 2473 पदों पर बहाली करेगा। इसके लिए अधियाचना सरकार ने तकनीकी सेवा आयोग को भेज दी है। अब स्वास्थ्य विभाग एक्स-रे टेक्नीशियन के पदों पर नियुक्ति करने जा रहा है। इससे प्रदेश की स्वास्थ्य सेवाएं बेहतर होंगी।