सुशांत सिंह राजपूत से जुड़े ड्रग्स केस में बॉम्बे हाईकोर्ट ने सिद्धार्थ पिठानी को दी जमानत

सुशांत सिंह राजपूत से जुड़े ड्रग्स केस में बॉम्बे हाईकोर्ट ने सिद्धार्थ पिठानी को दी जमानत

DESK : बॉलीवुड के दिवंगत अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत से जुड़े ड्रग्स केस में उनके फ्लैटमेट सिद्धार्थ पिठानी को बॉम्बे हाईकोर्ट ने आज जमानत दे दी है. सिद्धार्थ को पिछले साल 28 मई को नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो ने गिरफ्तार किया था. इसके बाद उन्होंने दो बार जमानत याचिका लगाई थी, जिसे ख़ारिज कर दिया गया था. सोमवार को अदालत ने 50 हजार रूपये का बांन्ड भरने के शर्त पर जमानत दे दी.


बॉम्बे हाईकोर्ट में दायर याचिका में सिद्धार्थ पिठानी ने दलील दी कि उसके खिलाफ कोई सबूत नहीं है, जिससे यह साबित हो पाए कि वो मादक प्रदार्थ की अवैध तस्करी में शामिल थे. उनके खिलाफ गलत तरीके से धारा लगाया गया है. इस पर एनसीबी के धिकारियों ने अपना पक्ष रखा और कोर्ट से जमानत नहीं देने की अपील की. उन्होंने कहा कि पिठानी के लैपटॉप और फ़ोन में कई वीडियों समित अन्य सबूत मिले थे. 


बता दें कि बॉलीवुड के अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत को 14 जून 2020 को मुंबई के बांद्रा स्थित उनके रूम में मृत पाया गया था. उनके मौत से जुड़े मामले की जांच सीबीआई, ईडी और फिर एनसीबी को सौपीं गई थी. इस मामले में एनसीबी ने बड़ा खुलासा किया था. इसमें सिद्धार्थ के अलावा रिया चक्रवर्ती और उनके भाई शोविक चक्रवर्ती को भी गिरफ्तार किया गया था. फिलहाल वो जानत पर हैं.