PATNA : 2020 में एनडीए का चुनावी चेहरा कौन होगा इस विवाद में जेडीयू और बीजेपी के बीच रिश्ते में तल्खी बढ़ा दी है. इस तल्खी को कम करने के लिए डिप्टी सीएम सुशील कुमार मोदी ने आज सुबह ट्वीट करते हुए नीतीश कुमार को 2020 के लिए एनडीए का कैप्टन बताया, लेकिन थोड़ी देर बाद ही सुशील मोदी का यह ट्वीट उनके ऑफिशियल ट्विटर हैंडल से गायब हो गया. चर्चा हुई कि सुशील मोदी ने अपना ट्वीट डिलीट कर दिया लेकिन फर्स्ट बिहार झारखंड आपको बता रहा है कि आखिर मोदी के ट्वीट के साथ क्या हुआ.
https://youtu.be/n4-TtvwRF4o
सुशील मोदी ने नीतीश कुमार के समर्थन में जो ट्वीट किया था दरअसल वह उन्होंने मुख्यमंत्री के ट्विटर हैंडल को टैग करते हुए लिखा. जिसकी वजह से उनका यह ट्वीट ट्वीट एंड रिप्लाई सेक्शन में चला गया सुशील मोदी के ट्विट्स में नीतीश के समर्थन वाला ट्वीट नहीं दिखने के कारण इस बात का कंफ्यूजन पैदा हुआ कि सुशील मोदी ने अपने ट्वीट डिलीट कर दिया है जबकि ऐसा नहीं है.
सुशील मोदी की तरफ से किया गया ट्वीट अब भी उनके ट्विटर हैंडल पर ट्वीट एंड रिप्लाई सेक्शन में दिख रहा है. टि्वटर हैंडल पर यह फीचर होता है कि जब आप किसी ट्वीट को किसी दूसरे व्यक्ति के ट्विटर हैंडल को टैग करते हुए शेयर करते हैं तो वह ट्विट्स एंड रिप्लाई सेक्शन में चला जाता है. अमूमन लोग ट्वीट सेक्शन को देखकर ही यह मान लेते हैं कि किसी व्यक्ति ने अपने टि्वटर हैंडल पर क्या पोस्ट किया है. इसी कन्फ्यूजन के कारण सुशील मोदी के ट्वीट पर बात का बतंगड़ बन गया लेकिन फर्स्ट बिहार झारखंड आपको इसकी पूरी असलियत बता रहा है.