सुशील मोदी ने आरजेडी और कांग्रेस से मांगा हिसाब, पूछा.. आपके कितने विधायकों ने दिया CM राहत फंड में दान

सुशील मोदी ने आरजेडी और कांग्रेस से मांगा हिसाब, पूछा.. आपके कितने विधायकों ने दिया CM राहत फंड में दान

PATNA:  बिहार में कोरोना संकट के बीच दान को लेकर राजनीति शुरू हो गई है. बिहार के डिप्टी सीएम सुशील कुमार मोदी ने कांग्रेस और आरजेडी से हिसाब मांगा है कि आपके कितने विधायकों ने पैसा दिया है. 

सुशील मोदी ने कहा कि बिहार में आरजेडी और कांग्रेस गठबंधन के करीब 100 से अधिक विधायक है.दोनों पार्टियों को पब्लिक में आकर बताना चाहिए कि कोरोना संकट के बीच कितने दान दिए हैं. मोदी ने पूछा कि बहादुरगंज कांग्रेस विधायक तौसीफ जो फंड में पैसा दिए थे वह वापस मांग रहे है उसके बारे में क्या कहना है. 

प्रेमचंद्र मिश्रा ने किया पलटवार

कांग्रेस एमएलसी प्रेमचंद्र मिश्रा ने सुशील मोदी पर पलटवार किया. कहा कि जो वह बयान दे रहे है कि कांग्रेस और आरजेडी के विधायकों ने कोरोना से लड़ने के लिए एक पैसा का सहयोग नहीं किया वह गलत है. प्रेमचंद्र मिश्रा ने कहा कि मोदी इसको साबित करे. मैंने खुद एक माह का वेतन दिया और कोष से 50-50 लाख रुपए दिया. बिहार का वित्त मंत्री इतना बढ़ा झूठ बोल रहे हैं. इसको लेकर सीएम नीतीश को संज्ञान लेना चाहिए कि आखिर जो विधायकों ने पैसा दिया वह कहा गया. झूठ बोलने के लिए सुशील मोदी को विधायकों से माफी मांगनी चाहिए. मिश्रा ने कहा कि 24 घंटे में सुशील मोदी ने अगर ट्वीट डिलीट नहीं करते और माफी नहीं मांगते है तो मानहानि का केस दर्ज करूंगा. सीएम से मांग है कि लॉकडाउन के बाद से जिन-जिन लोगों ने पैसा दान किया है उसका नाम सार्वजनक करें.

हम ने भी किया पलटवार

विपक्षी दलों के नेताओं पर सुशील मोदी के आरोप पर हम ने पलटवार किया है. प्रवक्ता दानिश रिजवान ने कहा कि जीतन राम मांझी ने अपने खाते से मुख्यमंत्री राहत कोष में पैसा दिया है. अपने बयान के लिए मांफी मांगें.