सुशील मोदी ने राबड़ी को बताया ‘भ्रष्टाचार की देवी’, पूछा- कैसे बनी 18 फ्लैट्स की मालकिन

सुशील मोदी ने राबड़ी को बताया ‘भ्रष्टाचार की देवी’, पूछा- कैसे बनी 18 फ्लैट्स की मालकिन

PATNA: बिहार विधानसभा चुनाव के बीच डिप्टी सीएम सुशील कुमार मोदी ने पूर्व सीएम राबड़ी देवी पर निशाना साधा है. सुशील मोदी ने राबड़ी देवी को भ्रष्टाचार की देवी बताया है. 

18 फ्लैट्स की मालकिन कैसे बनी

सुशील मोदी ने कहा कि भ्रष्टाचार की देवी राबड़ी देवी बताएं कि एक दिन में उनके 8 फ्लैट्स बालू माफियाओं ने क्यों खरीदा? क्या इन बालू माफियाओं ने अवैध खनन के काले पैसे का इस्तेमाल भ्रष्टाचार की देवी के फ्लैट्स खरीदने में नहीं किया? पूर्व मुख्यमंत्री राबड़ी देवी पटना में नौकरी देने के एवज में ली गई जमीन के 18,652 वर्ग फीट में बने 18 फ्लैट्स की मालकिन हैं. क्या यह सच नहीं है कि इनमें से 10 फ्लैट्स रेलवे में नौकरी के एवज में लिखवाई गई 10,782 वर्ग फीट जमीन पर बने हैं.

एक दिन कैसे अरूण यादव ने खरीदा 8 फ्लैट्स

सुशील मोदी ने पूछा है कि आखिर राबड़ी देवी के 18 में से 8 फ्लैट्स एक ही दिन 13 जून 2017 को राजद के संदेश से विधायक अरुण यादव और लालू प्रसाद के दाहिना हाथ माने जाने वाले बालू माफिया सुभाष प्रसाद यादव ने क्यों खरीदा? इन फ्लैट्स की ख़रीदगी के लिए 4.28 करोड़ का भुगतान तब दिखाया गया जब लालू परिवार की बेनामी सम्पत्तियों का लगातार खुलासा हो रहा था.