PK के कद के आगे बौने पड़ गये सुशील मोदी! माफ करने को हैं तैयार

1st Bihar Published by: Updated Thu, 02 Jan 2020 09:26:10 AM IST

PK के कद के आगे बौने पड़ गये सुशील मोदी! माफ करने को हैं तैयार

- फ़ोटो

PATNA: NDA की भलाई के लिए डिप्टी सीएम सुशील मोदी जेडीयू के उपाध्यक्ष प्रशांत किशोर से अपनी तल्खी खत्म करने को तैयार हैं. नये साल पर सुशील मोदी PK को माफ करने के लिए तैयार हो गये हैं. प्रशांत किशोर से तल्खी दूर होने की उम्मीद जताते हुए सुशील मोदी ने कहा कि, 'जो बीत गई सो बीत गई.' 


अपने आवास पर सुशील मोदी ने नये साल पर लोगों की बधाईयां स्वीकार की. इस दौरान उन्होंने आशा जताई कि विधानसभा चुनाव में राज्य में लोग उसी उत्साह से वोट करेंगे जैसा उन्होंने लोकसभा चुनाव में किया था, जब गठबंधन को 40 में से 39 सीटों पर जीत मिली थी. जब पत्रकारों ने सुशील मोदी से प्रशांत किशोर और उनके बीच तल्खी के बारे में सवाल पूछा तब उन्होंने कहा कि ‘जो बीत गई सो बीत गई.’ उन्होंने उम्मीद जताई कि एनडीए खेमे से कटुता, द्वेष और अविश्वास दूर होगा.


आपको बता दें कि आगामी विधानसभा चुनाव में सीट बंटवारे को लेकर बयान देने वाले प्रशांत किशोर को सुशील मोदी ने नसीहत दिया था. जिसपर पलटवार करते हुए प्रशांत किशोर ने सुशील मोदी को उनकी औकात बताते हुए जवाबी हमला किया था.  किशोर ने कहा था  डिप्टी सीएम की कुर्सी पर परिस्थितिवश बैठने वाले सुशील मोदी से राजनीतिक मर्यादा और विचारधारा पर ज्ञान सुनना उनके लिए सुखद अनुभव है.