CHHAPRA: बिहार के छपरा में ज़हरीली शराब से मौत पर सियासत थमने का नाम नहीं ले रही है। इसी कड़ी में अब बीजेपी नेता सुशील कुमार मोदी ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से बड़ी मांग कर दी है। उन्होंने सीएम से इस्तीफा देने की मांग की है और साथ ही तेजस्वी को मुख्यमंत्री बनाने को कहा है। मोदी ने कहा है कि अगर तेजस्वी मुख्यमंत्री बन जाएंगे तो उनके लिए शराब का कारोबार रोकना आसान हो जाएगा। शराब माफिया कोई और नहीं बल्कि तेजस्वी के ही लोग हैं। उन्होंने ये भी कहा है कि सरकार मौत के आंकड़े छिपा रही है।
आपको बता दें, छपरा कांड पर सुशील कुमार मोदी ने एक बार फिर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर हमला बोला है। उन्होंने पूछा है कि छपरा में छोटे-मोठे 2-4 अधिकारियों को सस्पेंड कर दिया गया लेकिन यहां एसपी और डीएसपी पर कोई कार्रवाई क्यों नहीं की गई ? मोदी का कहना है कि लगभग चार महीना पहले इसी के बगल में ज़हरीली शराब से सात लोगों की मौत हुई थी। इसके बाद भी एसपी पर एक्शन नहीं हुआ। इसका मतलब यहां प्रशासन की मिलीभगत है।
सुशील कुमार मोदी ने पूर्व मुख्यमंत्री जीतन राम मांझी का भी समर्थन किया है। उन्होंने कहा है कि मांझी दलितों के नेता हैं। उन्हें सीएम नीतीश पर दबाव बनाना चाहिए कि छपरा जाकर पीड़ित परिवार से मिले और उनकी मदद करें। मोदी ने पीड़ितों के लिए मुआवजे की मांग भी की है। सुशील मोदी ने कहा है कि जिस वक्त नीतीश कुमार ने बिहार में शराबबंदी कानून लागू करने का फैसला किया था उस वक्त हमनें भी उनका समर्थन किया था। शराबबंदी एक अच्छा कदम था लेकिन नीतीश कुमार इसे लागू कराने में फेल हो गए।