फजीहत के बाद जगी बिहार सरकार, लॉकडाउन में फंसे लोगों को लाने के लिए केंद्र सरकार से विशेष ट्रेन चलाने की मांग

फजीहत के बाद जगी बिहार सरकार, लॉकडाउन में फंसे लोगों को लाने के लिए केंद्र सरकार से विशेष ट्रेन चलाने की मांग

PATNA: इस वक्त की बड़ी खबर पटना से आ रही है. फजीहत के बाद बिहार सरकार ने केंद्र सरकार ने लॉकडाउन में फंसे बिहार के लोगों को लाने के लिए स्पेशल ट्रेन चलाने की मांग की है.सुशील कुमार मोदी ने ट्वीट किया कि भारत सरकार दूसरे राज्यों में फंसे लोगों को लाने के लिए स्पेशल ट्रेन चलाए. जिससे लोग बिहार आ सके. 

सुशील मोदी ने कल बोला था
“देखिये रेल चलाने की अनुमति तो दी नहीं है भारत सरकार ने. इसलिए बसों से ही लोग आयेंगे. हमारे पास कहां इतनी बसें हैं कि इतने राज्यों में लोग फंसे हैं जिन्हें लाया जा सके. जो लोग जहां से आयेंगे वहां की राज्य सरकारें उसकी व्यवस्था करेंगी. फिर राज्य सरकारों के बीच सहमति बनेगी. जिन राज्यों से लोग आने वाले हैं उन्हीं राज्यों के लोग व्यवस्था करेंगे. चूंकि वहां के लोग भी चाहते हैं कि लोग अपने घर वापस चले जायें.”


सुशील मोदी ने कहा “हम लोग इंतजार कर रहे हैं केंद्र सरकार के दिशा निर्देश का. हम अपनी सीमा पर आने वाले लोगों की स्क्रिनिंग की व्यवस्था करेंगे.उसमें जो लोग संक्रमित लगेंगे उनकी और जांच पड़ताल करना और इलाज की व्यवस्था करना, ये सब हम करेंगे. जो गाइडलाइंस है भारत सरकार की उसी गाइडलाइंस के अनुरूप ही हमलोग कोई निर्णय लेंगे.” वैसे सुशील मोदी ने कहा कि  किन राज्यों में कितने लोग फंसे हैं. कौन लोग आना चाहते हैं. मुख्य सचिव इस पर बैठक कर रहे हैं. उसके बाद रणनीति तैयार की जायेगी.