डिप्टी सीएम सुशील मोदी को हुआ कोरोना,इलाज के लिए एम्स में भर्ती

डिप्टी सीएम सुशील मोदी को हुआ कोरोना,इलाज के लिए एम्स में भर्ती

PATNA : बिहार विधानसभा चुनाव को लेकर जहां सभी दलों की तरफ से प्रचार अभियान जारी है. इसी बीच बिहार के डिप्टी सीएम सुशील मोदी कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं. सुशील मोदी ने ट्वीट कर इसकी जानकारी दी है. सुशील मोदी ने ट्वीट कर लिखा है कि वे कोरोना संक्रमित पाए गए हैं, उन्हें पिछले दो दिनों से हलका बुखार था.

कोरोना पॉजिटिव पाए जाने के बाद सुशील मोदी को इलाज के लिए एम्स में भर्ती कराया गया है. बता दें कि बिहार विधानसभा चुनाव के लिए प्रचार कर रहे कई नेता पहले ही कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं.  राजीव प्रताप रुडी और शाहनवाज़ हुसैन बुधवार को कोरोना संक्रमित पाए गए थें. 

वहीं  उप मुख्यमंत्री सुशील मोदी और स्वास्थ्य मंत्री मंगल पाण्डेय की तबियत भी खराब हो गई था, जिसके बाद सुशील मोदी ने अपना कोरोना टेस्ट कराया था, जिसमें वे कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं.