सुशील मोदी की सरकार से बड़ी मांग, कहा- शराबबंदी मामले में पहली बार जेल गए लोगों को माफी दें नीतीश

सुशील मोदी की सरकार से बड़ी मांग, कहा- शराबबंदी मामले में पहली बार जेल गए लोगों को माफी दें नीतीश

PATNA: बिहार में जहरीली शराब से हुई मौतों को लेकर मचे संग्राम के बीच बीजेपी ने सरकार से एक और बड़ी मांग कर दी है। छपरा में जहरीली शराब से मौत के शिकार हुए लोगों के परिजनों को मुआवजा दिए जाने की मांग पर अड़ी बीजेपी ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से एक और मांग की है। बीजेपी सांसद और बिहार के पूर्व डिप्टी सीएम सुशील मोदी ने मांग की है कि पहली बार शराब पीकर जेल गए लोगों को सरकार माफी देकर उन्हें सुधरने का मौका दे।


सुशील मोदी ने कहा है कि शराबबंदी के कारण पहली बार जेल जाने वाले लोगों को  सरकार आम माफी देकर सुधरने का मौका दे। शराबबंदी कानून के तहर अब तक 4 लाख लोगों को गिरफ्तार किया जा चुका है। इतनी बड़ी संख्या में गिरफ्तारी के कारण बिहार की जेलों में जगह नहीं है। गिरफ्तार लोगों में 90 फीसद दलित, आदिवासी और अतिपिछड़ा वर्ग के गरीब लोग हैं।


उन्होंने कहा कि अदालतों पर शराब से जुड़े मामलों का बोझ बढ़ गया है। बड़े बड़े मामले लंबित हो गए हैं और केवल जमानत के मामले निपटाये जा रहे हैं। उन्होंने कहा कि सरकार द्वारा आम माफी की घोषणा करने से लाखों गरीबों को बड़ी राहत मिलेगी। अदालतों पर मुकदमों का बोझ कम होगा ही, इसके साथ ही जेलों में जगह भी बनेगी।