उपमुख्यमंत्री सुशील मोदी को कोरोना टेस्ट रिपोर्ट का इंतजार, मंत्री से लेकर विधान पार्षदों तक की हुई है जांच

उपमुख्यमंत्री सुशील मोदी को कोरोना टेस्ट रिपोर्ट का इंतजार, मंत्री से लेकर विधान पार्षदों तक की हुई है जांच

PATNA : बिहार विधान परिषद के सभापति अवधेश नारायण सिंह के कोरोना पॉजिटिव निकलने के बाद आनन-फानन में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का टेस्ट सैंपल लिया गया था। शनिवार की देर रात मुख्यमंत्री की जांच रिपोर्ट नेगेटिव आ गई। मुख्यमंत्री आवास से 16 लोगों का सैंपल लिया गया था उनकी रिपोर्ट नेगेटिव आई है लेकिन उपमुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी, विधानसभा अध्यक्ष विजय कुमार चौधरी, मंत्री श्रवण कुमार समेत शपथ लेने वाले 9 विधान पार्षदों को अभी कोरोना टेस्ट रिपोर्ट का इंतजार है। 


उपमुख्यमंत्री सुशील मोदी स्पीकर विजय कुमार चौधरी, मंत्री श्रवण कुमार समेत अन्य विधान पार्षदों का टेस्ट सैंपल शनिवार की शाम लिया गया था। सैंपल लेने में देरी होने के कारण इन सभी की रिपोर्ट शनिवार को नहीं आ पाई। सूत्रों की माने तो इन सभी को अपनी टेस्ट रिपोर्ट के लिए सोमवार तक इंतजार करना पड़ सकता है लेकिन मामला हाईप्रोफाइल होने के कारण आज छुट्टी के दिन यानी रविवार को भी रिपोर्ट सामने आ सकती है। डिप्टी सीएम सुशील कुमार मोदी के साथ-साथ उनके सभी स्टाफ का भी सैंपल लिया गया है जबकि विधानसभा अध्यक्ष विजय कुमार चौधरी के साथ काम करने वाले स्टाफ और मंत्री श्रवण कुमार के स्टाफ का सैंपल भी लिया गया है। सभापति अवधेश नारायण सिंह के साथ यह सभी शपथ ग्रहण समारोह में शामिल हुए थे विधान परिषद के लिए नवनिर्वाचित सदस्यों को अवधेश नारायण सिंह ने शपथ दिलाई थी लिहाजा इन सभी की जांच भी कराई गई है। 


सभापति अवधेश नारायण सिंह के साथ उनकी पत्नी, बेटा, पीए की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। रिपोर्ट पॉजिटिव आने के बाद इन सभी को पटना एम्स में एडमिट कराया गया है। अवधेश नारायण सिंह की तबीयत पिछले 3 दिनों से खराब थी। उन्हें खांसी और बुखार की शिकायत थी जिसके बाद कोरोना टेस्ट कराया गया। सभापति के कोरोना पॉजिटिव पाए जाने के बाद मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने तत्काल अपना सैंपल जांच के लिए दिया था और बाद में उनकी रिपोर्ट नेगेटिव आ गई।