नीतीश बन गए संयोजक?.. केजरीवाल क्यों नाराज होकर चले गए? बैठक के बाद सुशील मोदी का तीखा सवाल

नीतीश बन गए संयोजक?.. केजरीवाल क्यों नाराज होकर चले गए? बैठक के बाद सुशील मोदी का तीखा सवाल

PATNA: पटना में शुक्रवार को आयोजित विपक्षी दलों की बैठक संपन्न हो गई। बैठक के बाद सभी दलों ने दावा किया कि 2024 का चुनाव साथ मिलकर लड़ेंगे और कौन कहां कितने सीट पर चुनाव लड़ेगा, यह अगली बैठक में तय होगी। चर्चा थी कि नीतीश को संयोजक बनाया जाएगा लेकिन बैठक के बाद इसका एलान नहीं हुआ। इसको लेकर बीजेपी सांसद और बिहार के पूर्व डिप्टी सीएम सुशील मोदी ने तीखा हमला बोला है।


सुशील कुमार मोदी ने कहा है कि विपक्ष की बैठक टांय-टांय फिश हो गई है। कहावत है ‘खोदा पहाड़ निकली चुहिया’ लेकिन बैठक के बाद जो चुहिया निकली वह भी मरी हुई है। उन्होंने कहा कि बैठक कि सिर्फ एक ही उपलब्धि है कि अगली बैठक का स्थान और तिथि तय हो गई है। न तो प्रधानमंत्री पद के उम्मीदवार, न ही नीतीश कुमार को संयोजक बनाने की चर्चा हुई। उल्टे अरविंद केजरीवाल गुस्से में प्रेस कॉन्फ्रेंस छोड़कर चले गए।


बीजेपी सांसद ने कहा कि 7 मुख्य विपक्षी दल बैठक से नदारद थे। 15 शामिल दलों में 10 परिवारवादी दल हैं और 12 दल हैं जिन पर भ्रष्टाचार के गंभीर आरोप हैं। ऐसे वंशवादी और भ्रष्टाचारी से लिप्त पार्टियां ईमानदार नरेंद्र मोदी का मुकाबला नहीं कर सकती हैं। बता दें कि आज की बैठक में मल्लिकार्जुन खरगे, राहुल गांधी, ममता बनर्जी, अरविंद केजरीवाल, हेमंत सोरेन, अखिलेश यादव, उद्धव ठाकरे, शरद पवार, एम के स्टालिन, उमर अब्दुल्ला, महबूबा मुफ्ती, डी राजा, सीताराम येचुरी, दीपंकर भट्टाचार्य समेत अन्य नेता बैठक में शामिल हुए।