गयाजी में किसान सम्मेलन का आयोजन, सूरज यादव ने किसानों की आवाज़ बनने का लिया संकल्प थाने के लॉकअप से फरार कैदियों को पुलिस ने दबोचा, चौकीदार और OD ऑफिसर पर सहरसा SP ने की कार्रवाई बाढ़ पीड़ितों के लिए मुआवजे की मांग: अनशन के दौरान RJD नेता की बिगड़ी तबीयत, अस्पताल में मिलने पहुंचे मनोज झा मुजफ्फरपुर: कॉलेज प्राचार्या पर महिला कर्मी की पिटाई और वसूली का आरोप, मानवाधिकार आयोग पहुंचा मामला पूर्णिया में NSD का नाट्य उत्सव: विद्या विहार स्कूल में 21-22 सितम्बर को विशेष प्रस्तुतियाँ बिहार में चुनावी सरगर्मी हुई तेज: शाह-नीतीश की मुलाकात के बाद JDU ने की बैठक, राहुल और तेजस्वी पर साधा निशाना अमित शाह का बेगूसराय दौरा, राहुल-लालू-तेजस्वी पर साधा जमकर निशाना पटना के गर्दनीबाग में 28.66 करोड़ से बनेगा आधुनिक स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स, क्रिकेट की 15 पिचों समेत जिम-हॉल की सुविधा BIHAR NEWS : 'एक दिन एक घंटा एक साथ’, बिहार में ‘स्वच्छता ही सेवा’ अभियान शुरू, गंगा तटवर्ती जिलों में पहुँचेगा स्वच्छता संदेश कल BJP के किस नेता का नंबर..? प्रशांत किशोर चौथा किस्त जारी करेंगे, दावा- जो फड़फड़ा रहा वो धाराशाई होकर गिर जाएगा
1st Bihar Published by: 14 Updated Thu, 12 Sep 2019 07:23:30 PM IST
- फ़ोटो
PATNA:बिहार में एनडीए की नीतीश सरकार में डिप्टी सीएम सुशील मोदी रिस्क पॉलिटिक्स में माहिर हैं. बिहार बीजेपी में नीतीश कुमार के चेहरे पर उठते सवालों को सुशील मोदी ने विराम लगा दिया है. सुशील मोदी ने एक बार फिर नीतीश कुमार के नेतृत्व में ही विधानसभा चुनाव लड़ने की बात कही है. बता दें कि बिहार में बीजेपी सीएम की मांग पहले से उठती आई हैं लेकिन हर बार सुशील मोदी ही थे जिन्होंने नीतीश कुमार के नेतृव में सरकार चलाने की बात दोहराई है. चाहे केंद्रीय नेतृत्व से नीतीश कुमार का मुद्दों पर मतभेद हो या फिर मोदी मंत्रिमंडल में भागीदारी से इनकार के बाद बिहार में कैबिनेट विस्तार कर बीजेपी नेताओं को तरजीह ना देना. सुशील मोदी ने नीतीश कुमार के सारे फैसलों में अपनी सहमति जताई है. शायद इसीलिए विरोधी उन्हें नीतीश का पिछलग्गू और जयकारी दल भी बुलाते हैं. दरअसल ये कोई पहली बार नहीं जब सुशील मोदी ने अपने नेताओं की बयानबाजी पर गठबंधन को तरजीह दी है. सुशील मोदी इस तरह का रिस्क पहले भी लेते आए हैं. बिहार की राजनीति में सियासी ड्रामों की कमी नहीं रही. लेकिन 2015 में जब नीतीश एनडीए से अलग हुए और सूबे में जेडीयू-आरजेडी ग्रैंड एलायंस सरकार बनी.तब सुशील मोदी चाहते तो राज्यसभा के रास्ते दिल्ली का रुख कर सकते थे लेकिन उन्होंने ऐसा नहीं किया. क्योंकि सुशील मोदी को अपनी राजनीतिक समझ पर यकीन था. उन्हे भरोसा था कि नीतीश कुमार, लालू यादव के साथ ज्यादा दिन तक शासन नहीं चला पाएंगे. इसी बीच उनके हाथ एक तुरुप का इक्का भी लग गया.बेनामी संपत्ति के मामले में सुमो ने एक के बाद एक ताबड़तोड़ प्रेस कांफ्रेंस कर लालू परिवार के खिलाफ मोर्चा खोल दिया. नीतीश-लालू के ग्रैंड एलायंस सरकार के पतन के पीछे सुशील मोदी ही मुख्य खिलाड़ी थे. तभी तो सरकार गिरने के बाद लालू ने नीतीश पर मोदी से मैच फिक्सिंग का आरोप लगाया था.