नीतीश के समर्थन में उतरे सुशील मोदी, 2020 में भी नीतीश के नेतृत्व में चुनाव लड़ेगा NDA

1st Bihar Published by: 3 Updated Thu, 12 Sep 2019 01:44:12 PM IST

नीतीश के समर्थन में उतरे सुशील मोदी, 2020 में भी नीतीश के नेतृत्व में चुनाव लड़ेगा NDA

- फ़ोटो

PATNA : बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के समर्थन में उनके सहयोगी और बीजेपी नेता डिप्टी सीएम सुशील कुमार मोदी खुलकर उतर गए हैं. उनकी ही पार्टी के एमएलसी संजय पासवान ने नीतीश कुमार को यह सलाह दी थी कि वह बिहार की राजनीति छोड़कर अब केंद्र का रुख करें लेकिन सुशील मोदी को इस पर ऐतराज है. सुशील मोदी ने कहा है कि नीतीश कुमार बिहार में एनडीए के कप्तान हैं और वर्ष 2020 के चुनाव में भी कप्तानी करेंगे। सुशील मोदी ने कहा है कि नीतीश कुमार लगातार चौके और छक्के जड़कर विरोधियों को हरा रहे हैं तो उसमें बदलाव की बात बेमानी है। आपको बता दें कि बीजेपी के अंदर खाने से लगातार इस तरह के बयान आ रहे थे कि आगामी विधानसभा चुनाव में नीतीश कुमार को नेतृत्व छोड़कर अब बीजेपी के किसी उम्मीदवार का नाम आगे किया जाना चाहिए, इस मामले को लेकर जेडीयू ने बीजेपी पर पलटवार किया था. जिसके बाद डिप्टी सीएम सुशील मोदी नीतीश कुमार के समर्थन में खुलकर उतर गए हैं. सुशील मोदी ने बता दिया है कि नीतीश कुमार का नेतृत्व प्रदेश बीजेपी को मंजूर है