PATNA: महागठबंधन के बदलाव संकल्प पत्र पर बिहार के डिप्टी सीएम सुशील कुमार मोदी ने हमला बोला है. मोदी ने कहा कि जो जमीन हड़पने वाले लोग हैं वह आज किसानों की बात कर रहे हैं. सीपीआई और माले का नारा ही था कि जमीन हड़पो और जमीन हड़पने का काम करते थे. आज किसानों की बात कर रहे हैं. लेकिन इनलोगों पर किसानों को भरोसा नहीं हैं.
अपराधियों को टिकट देने वाले कानून पर उठाते हैं सवाल
सुशील मोदी ने कहा कि अपराधियों को टिकट देने वाली आरजेडी पार्टी कानून व्यवस्था पर बात करती है.हम पूछना चाहते हैं कि रेपिस्ट को क्यों टिकट दिया. 15 साल मौका मिला तो आपने क्या किया. पति-पत्नी के राज में क्या होता था वह तो सबको पता है.
सिर्फ वादे है
सुशील मोदी ने कहा कि जो लोग पैसा लेकर नौकरी देते थे. अब बिहार के युवाओं को नौकरी देने की बात कर रहे हैं. जो नियोजित शिक्षकों को अयोग्य और उनके योग्यता पर सवाल उठाते थे और उनको मानदेय देने की बात करते हैं. बिहार को बर्बाद करने वाले अब जमीन पर चांद को उतारने की बात करते हैं. लेकिन वादे पर किसी को भरोसा नहीं है. यह सिर्फ बोलते रहे हैं 15 साल में बिहार को क्या दिया है.
किसानों का कर्ज माफ करने का दावा
महागठबंधन के साझा घोषणा पत्र को जारी करते हुए तेजस्वी यादव ने कहा कि उनकी सरकार बनेगी तो जितने भी किसानों का कृषि ऋण है उसको माफ करेंगे. पहली कैबिनेट में 10 लाख युवाओं को रोजगार देंगे. जो छात्र नियुक्त को लेकर आवेदन के लिए जो फॉर्म भरते हैं उसको फीस माफ करेंगे. परीक्षा केंद्र जाने के लिए किराया देंगे. कर्पूरी वीर सहायता केंद्र पूरे देश में खोला जाएगा. आपदा के दौरान मजदूरों को सेवा और राहत मिलेगी. नियोजित शिक्षकों को समान काम के बदले समान वेतन देंगे. तेजस्वी यादव ने कहा जिविका दीदीयों को नौकरी और वेतनमान देंगे.