PATNA : बिहार में एक बार फिर से जोड़ी नंबर वन की सरकार होगी. पिछले 15 साल से बिहार की सियासत में जिस जोड़ी का जलवा रहा वह जोड़ी एक बार फिर से सत्ता में साथ साथ दिखेगी. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के साथ डिप्टी सीएम के तौर पर एक बात सुशील मोदी ही नजर आएंगे.
विधानमंडल दल की बैठक में नीतीश कुमार को ना केवल नेता चुना गया बल्कि उप नेता के तौर पर सुशील कुमार मोदी के नाम पर मुहर लग गई है. सुशील कुमार मोदी बीजेपी विधानमंडल दल के नेता चुने गए हैं और वहीं बिहार में एक बार फिर से एक डिप्टी सीएम होंगे.
इसके अलावे बीजेपी विधायक दल का नेता तार किशोर प्रसाद को चुना गया है. बेतिया से चुनकर आने वाली रेणु देवी को बीजेपी ने विधानसभा में विधायक दल का उप नेता चुना गया हैं. सुशील कुमार मोदी को बीजेपी विधानमंडल का नेता चुन लिया गया है वही डिप्टी सीएम बनेंगे. क्योंकि इससे पहले भी सुशील मोदी बीजेपी के विधानमंडल दल के नेता थे और उन्होंने डिप्टी सीएम बनाया गया था.