DESK: बॉलीवुड एक्टर सुशांत सिंह राजपूत के सुसाइड की सीबीआई जांच को लेकर कई लोगों ने मांग की हैं, लेकिन महाराष्ट्र के गृहमंत्री अनिल देशमुख ने कहा कि इस केस की सीबीआई जांच की जरूरत नहीं है. मुंबई पुलिस जांच कर रही है और यह जांच करने में पूरी तरह से सक्षम है.
देशमुख ने कहा कि जांच की मांग को लेकर सोशल मीडिया पर अभियान चलाया गया. इसकी मुझे भी जानकारी है. लेकिन मुझे नहीं लगता कि इस मामले में सीबीआई जांच की कोई जरूरत है. मुंबई पुलिस केस में प्रोफेशनल दुश्मनी से लेकर हर पहलू की जांच कर रही हैं. अब तक जो जांच हुई है उसमें कोई गड़बड़ी अब तक सामने नहीं आई है.
स्वामी समेत कई नेता कर चुके हैं सीबीआई जांच की मांग
बीजेपी सांसद सुब्रमण्यम स्वामी, रुपा गांगुली, पप्पू यादव, शेखर सुमन और सुशांत की गर्लफ्रेंड रिया चक्रवर्ती समेत कई कलाकार इस मामले की सीबीआई से जांच कराने की मांग कर चुके हैं. रिया ने कल केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह को ट्वीट किया था कि अमित शाह सर. मैं सुशांत सिंह राजपूत की गर्लफ्रेंड रिया चक्रवर्ती. उनके आकस्मिक निधन को एक महीना बीत गया है. मुझे सरकार पर पूरा भरोसा है. हालांकि, न्याय के हित में मैं हाथ जोड़कर इस मामले में आपसे सीबीआई जांच का अनुरोध करती हूं.